खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन, चंडीगढ़ और अमृतसर में NIA ने जब्त की संपत्ति
NIA Action Against Khalistan Supporter: खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में कनाडा में रह रहे हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी दी थी.
![खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन, चंडीगढ़ और अमृतसर में NIA ने जब्त की संपत्ति NIA Big Action Against Gurpatwant Singh Pannu Property Seized in Chandigarh खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन, चंडीगढ़ और अमृतसर में NIA ने जब्त की संपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/857f6d8c8978b4a607521634786a4f441695227084405432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khalistan Supporter Gurpatwant Singh Pannu: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधन संगठन सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. एनआईए ने चंडीगढ़ और अमृतसर में उसकी संपत्तियां जब्त कर ली हैं. पन्नू अमृतसर का रहने वाला है और NIA ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा है.
कनाडा में रहकर पन्नू भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है. एबीपी न्यूज के पास पन्नू का डोजियर मौजूद है. भारत में पन्नू के खिलाफ देशविरोधी साजिश समेत कुल 7 केस दर्ज हैं जिसका ब्योरा दिया गया है. कनाडा को भी पन्नू के गुनाहों की जानकारी कई बार दी गई है लेकिन कनाडा ने आतंकी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की.
चंडीगढ़ में एनआई ने खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू के सेक्टर 15 वाले घर को जब्त किया है. लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने वाल पन्नू की चंडीगढ़ की एक कोठी का एक चौथाई हिस्सा है जिसे जब्त किया गया है. एनआईए की टीम लगभग आधा घंटा यहां मौजूद रही और घर के बाहर नोटिस बोर्ड लगा दिया. इसी तरह अमृतसर के खानकोट गांव में पन्नू की 46 कनाल एग्रीकल्चरल लैंड जब्त की गई.
On the orders of the NIA court, a property confiscation notice has been pasted outside a house owned by banned Sikhs for Justice (SFJ) founder and designated terrorist Gurpatwant Singh Pannu, in Chandigarh. pic.twitter.com/X5ghFCVRFS
— ANI (@ANI) September 23, 2023
इससे पहले साल 2020 में गुरपतवंत सिंह पन्नू को भगोड़ा घोषित करते हुए उसकी संपत्तियां कुर्क की गई थीं. उस समय कुर्की होने का मतलब ये था कि वो अपनी संपत्ति को बेच नहीं सकता था लेकिन इस बार जब्त हुई संपत्तियों पर से उसका मालिकाना हक भी हट गया. अब ये संपत्तियां सरकारी हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: G-20 Summit in Delhi: कश्मीर के मुस्लिमों दिल्ली जाओ और जी-20 बैठक में डालो खलल: अलगाववादी गुरपतवंत पन्नू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)