खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, अर्श डल्ला के 2 सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
NIA Action Against Khalistani Terrorists:भारत सरकार खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप डल्ला पर शिंकजा कसने की तैयारी में जुटी हुई है. उसके आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए NIA लगातार कार्रवाई कर रही है.

NIA Action Against Khalistani Terrorists: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला के दो सहयोगियों के खिलाफ आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है.
नई दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार (20 फरवरी,2025 ) को फरार आरोपी नीरज पंडित उर्फ नीरज फरीदपुरिया और अनिल सिंह के खिलाफ यह आरोपपत्र दाखिल किया गया. दोनों पर खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) से जुड़े होने का आरोप है.
एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि अर्श डल्ला, जो खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का सदस्य है, भारत में आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट को फंडिंग कर रहा था. नीरज पंडित और अनिल सिंह, इस सिंडिकेट का हिस्सा थे और गैंगस्टर बंबीहा गिरोह से भी जुड़े हुए थे. ये दोनों आरोपी हरियाणा के पलवल में जसवीर दीघोट की हत्या की साजिश में शामिल थे.
एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
अनिल सिंह को 5 सितंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था. नीरज पंडित अब भी फरार है, और एनआईए उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
एनआईए की कार्रवाई जारी
एनआईए देशभर में आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रही है. इस मामले में भी जांच एजेंसी अन्य संदिग्धों की भूमिका की जांच कर रही है और आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
कौन है अर्शदीप डल्ला?
अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला एक खालिस्तानी आतंकवादी है, जिसका संबंध खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) से है. भारत सरकार ने 2023 में उसे आतंकवादी घोषित किया था. गृह मंत्रालय (एमएचए) के गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक, डल्ला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा है.
डल्ला पर हत्या, जबरन वसूली और टारगेट किलिंग जैसे जघन्य अपराधों में शामिल होने का आरोप है. उस पर आतंकवाद के वित्तपोषण, बड़े पैमाने पर ड्रग्स और हथियारों की सीमा पार तस्करी का भी आरोप है.
गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, अर्श डल्ला राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से रजिस्टर्ड और जांच किए गए विभिन्न मामलों में आरोपी है, जिनमें टारगेट किलिंग , आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए धन उगाही, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना और पंजाब राज्य के लोगों में आतंक पैदा करना शामिल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
