NIA Raid: टेरर फंडिंग मामले में NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू- कश्मीर में 9 जगहों पर ताबड़तोड़ रेड
NIA Conduct Raids: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने श्रीनगर में 9 ठिकानों पर छापेमारी की. एनआईए अफसरों के साथ बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे.
NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के जवानों ने आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में सोमवार को जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में छापेमारी की. एनआईए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 9 जगहों पर रेड डाली. बता दें कि ये छापेमारी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश सहित पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा रची गई आतंकी साजिश को खत्म करने के तहत श्रीनगर में कम से कम नौ स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए की टीम के साथ पुलिस और सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद है. श्रीनगर में रहने वाले कुछ संदिग्धों के संबंध में मिली विशेष जानकारी पर कार्रवाई करते हुए आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने छापेमारी की है. बता दें कि, इससे पहले फरवरी महीने में भी एनआईए की टीम ने जम्मू-कश्मीर में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की थी.
#WATCH | National Investigation Agency (NIA) is conducting raids at nine locations in Srinagar in Jammu and Kashmir in a case linked to terror activities.
— ANI (@ANI) April 22, 2024
Visuals from a raid in Srinagar. pic.twitter.com/XFbotAaDeZ
कलमदानपोरा-नवाबाजार में भी NIA ने की छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने श्रीनगर के कलमदानपोरा इलाके में मुजम्मिल शफी खान के घर पर छापेमारी की है. बता दें कि मुजम्मिल रेवलॉन कंपनी में कास्मेटिक मार्केटिंग का काम करता है. इसके साथ ही सुरक्षा जांच एजेंसी ने श्रीनगर के नवाबाजार इलाके में रेड मारी है. इसके साथ ही एनआईए ने श्रीनगर के गोकदल में मुस्ताक अहमद के घर पर छापा मारा. वहीं, मुस्ताक अहमद ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से सेवानिवृत्त है.
70 से ज्यादा जगहों पर NIA ने की थी रेड
बता दें कि. इससे पहले श्रीनगर में जी20 की बैठक से पहले आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामलों में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों श्रीनगर, पुलवामा, अवंतीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुंछ और कुपवाड़ा में जांच एजेंसी एनआईए ने 15 जगहों पर एक साथ रेड की थी. हालांकि, इससे पहले भी एनआईए 70 से ज्यादा जगहों पर आतंकियों और उनसे जुड़े लोगों की मदद करने वालों के यहां भी रेड मार चुकी है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'पीएम या तो बगैर सोचे-समझे बोलते हैं या वो...', प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर बोले राशिद अल्वी