प्रवीण नेत्तारू हत्या, NIA ने कर्नाटका में 16 जगहों पर की छापेमारी, राज्य में बढ़ी सुरक्षा चिंता
Karnataka:NIA ने कर्नाटका में BJP कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की हत्या से जुड़े मामले में 16 स्थानों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई हत्या के कारणों और इसके पीछे के लिंक का पता लगाने के लिए की गई है
Praveen Nettaru Murder Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कर्नाटका में 26 जुलाई 2022 को भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में बुधवार (4 दिसंबर) को राज्य के 16 स्थानों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार प्रवीण नेत्तारू की हत्या को लेकर जांच में तेजी लाते हुए एनआईए ने अब तक कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड ने राज्य में काफी हंगामा मचाया था और राज्य सरकार पर दबाव बढ़ाया था.
एनआईए ने हत्या के मामले की जांच करते हुए इस बात का संकेत दिया है कि इस हत्या के तार आतंकवादी गतिविधियों से भी जुड़ सकते हैं. कर्नाटका के अलग-अलग हिस्सों में एनआईए की छापेमारी के दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए. एजेंसी का कहना है कि यह छापेमारी उस दिशा में एक अहम कदम है जिसमें प्रवीण नेत्तारू की हत्या के पीछे के असली मंसूबों का खुलासा किया जा सके.
प्रवीण की हत्या के बाद राज्य में तनाव का माहौल
प्रवीण की हत्या के बाद कर्नाटका में तनाव का माहौल पैदा हो गया था. इस मामले पर आरोप गया लगाया था कि यह हत्या धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश थी. वहीं विपक्षी दलों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह जांच में ढिलाई बरत रही है. अब एनआईए की कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि इस हत्या के पीछे कुछ और जटिल मंसूबे हो सकते हैं जो केवल एक स्थानीय हत्या नहीं बल्कि एक बड़े राजनीतिक और धार्मिक विवाद का हिस्सा हो सकते हैं.
आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई हत्या
एनआईए की जांच में यह खुलासा हुआ है कि पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) ने आतंक फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष समुदाय के प्रमुख सदस्य की पहचान करने और उसे निशाना बनाने का निर्देश दिया था. इस निर्देश के तहत चार व्यक्तियों की पहचान की गई जिनमें से एक प्रवीण नेतरू थे जो भाजपा युवा मोर्चा के जिला समिति सदस्य थे. 26 जुलाई को प्रवीण पर घातक हमला किया गया जिसमें उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस हत्या का उद्देश्य बड़े पैमाने पर आतंक फैलाना था.
ये भी पढ़ें: पुतिन कागजी शेर! अपनों ने ही खोल दी पोल, जिस परमाणु हथियार को बताया सबसे शक्तिशाली वो निकला पीआर स्टंट