(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hardeep Singh Nijjar: आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के मुखिया हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख का ईनाम, इस मामले में है तलाश
Hardeep Singh Nijjar Latest: NIA के मुताबिक जो भी शख्स उसे पकड़वाने के बारे में कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को देगा तो उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.
Khalistan Tiger Force: कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के मुखिया हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है. एनआईए ने 10 लाख रुपए का यह ईनाम जालंधर में एक पुजारी की हत्या के मामले में घोषित किया है. निज्जर वर्तमान में कनाडा में बताया जा रहा है.
एनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया कि पंजाब के जालंधर में इस पुजारी की हत्या 8 अक्टूबर 2021 को हुई थी. इस मामले में एनआईए ने अपनी जांच के दौरान पाया कि इस हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स के कथित आतंकवादियों द्वारा की गई थी. यह पूरी साजिश आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के मुखिया हरदीप सिंह निज्जर ने रची थी. इसके इसके अलावा भी निज्जर का नाम अनेक आतंकवादी गतिविधियों में लगातार सामने आता रहा है.
जो मदद करेगा उसे मिलेगा ईनाम
एनआईए के मुताबिक निज्जर पर अब 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है. जो भी शख्स उसे पकड़वाने के बारे में कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को देगा तो उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. साथ ही सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा. एनआईए के मुताबिक निज्जर के 2 ठिकाने हैं, इनमें उसका पहला ठिकाना पंजाब के जिला जालंधर का फिल्लौर थाना अंतर्गत गांव भरसिंहपुर है. वहीं दूसरा ठिकाना 12551, 89A,Ave,Surrey,BC1A9 कनाडा है. वर्तमान में नजर कनाडा में ही बताया गया है.
ये भी पढ़ें- ED Raids: पश्चिम बंगाल में ईडी का बड़ा छापा, मिली इतनी रकम, नोटों का ढेर देख हैरान हो जाएंगे आप
निज्जर के इशारे पर हुईं आतंकी घटनाएं
पंजाब में पिछले दिनों कुछ घटनाएं आतंकवादी घटनाएं हुई थीं, जिसमें आरोप था कि यह घटनाएं हरदीप सिंह निज्जर के इशारे पर हुई हैं. वह अपने स्थानीय संपर्कों के माध्यम से अपराधियों से संपर्क साधता है और कई बार अपने गिरोह के पुराने लोगों से संपर्क कर उन्हें आतंक और अपराध से जुड़े काम बताता है. आरोप है कि इसके बदले हुए इन लोगों को कनाडा से पैसे भी भेजता है मामले की जांच जारी है.