Ludhiana Court Blast: आतंकी हरप्रीत सिंह पर NIA ने रखा 10 लाख का इनाम, ब्लास्ट की साजिश रचने का है आरोप
Cash Reward On Harpreet Singh: हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन से जुड़ा हुआ है और इसी संगठन का हाथ लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स ब्लास्ट में सामने आया था.

Ludhiana Court Blast Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लुधियाना जिला अदालत बम विस्फोट (Ludhiana Court Blast ) मामले के मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) उर्फ हैप्पी मलेशिया पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. भगोड़े आतंकी हरप्रीत ने दिसंबर 2021 में इस बलास्ट की साजिश को अंजाम दिया था.
बता दें कि, हरप्रीत इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन से जुड़ा हुआ है और इसी संगठन का हाथ लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स ब्लास्ट में सामने आया था. वह इस वक्त मलेशिया में है और यही से उसने लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में ब्लास्ट की साजिश को भी अंजाम दिया था.
NIA declares cash reward of Rs 10 lakhs against fugitive terrorist Harpreet Singh
— ANI (@ANI) September 7, 2022
He is wanted by NIA in a case related to a conspiracy hatched by the International Sikh Youth Federation for causing a blast in Ludhiana Court complex in 2021. He is currently in Malaysia: NIA pic.twitter.com/JDFkAQORkz
इस नंबर और आईडी पर भेजें जानकारी
शुरुआती जांच में अमृतसर निवासी लीट दरबार सिंह के बेटे और अब मलेशिया में रह रहे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मलेशिया की भूमिका सामने आई है. इसे लेकर एनआईए जांच एजेंसी ने फोन नंबर 91-8585931100, 011-24368800 और ईमेल आईडी do.niactgovin शेयर कर कहा कि फरार आरोपी के बारे में कोई भी जानकारी इस नंबर और आईडी पर दे सकते हैं.
1- एनआईए मुख्यालय नई दिल्ली कंट्रोल रूम -टेलीफोन नंबर: 011-24368800, व्हाट्सएप / टेलीग्राम: +91-8585931100 ईमेल आईडी: do.niactgovin
2. एनआईए ब्रांच ऑफिस चंडीगढ़ - टेलीफोन नंबर: 0172-2682900, 2682901 व्हाट्सएप / टेलीग्राम नंबर: 7743002947 टेलीग्राम : 7743002947 ईमेल आईडी: info-chd.niaagov.in
दरअसल, लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले (Ludhiana Court Blast Case) की जांच NIA ने बीते दिसंबर महीने में ही अपने हाथ में ले ली थी, क्योंकि इस मामले के तार खालिस्तान समर्थक (Khalistan Supporter) से जुड़े थे. इस विस्फोट में पंजाब पुलिस का बर्खास्त कर्मचारी गगनदीप सिंह मारा गया था और छह अन्य लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

