Kashmir Singh Galwadi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह पर मंगलवार को (23 मई) 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. बलबीर सिंह नाभा जेल ब्रेक सहित कई मामलों में आरोपी है.
एनआईए ने बताया कि खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह की कई समय से हम तलाश कर रहे हैं. जांच एजेंसी ने बताया कि एनआईए-टेरर गैंगस्टर नेटवर्क में एफआईआर दर्ज करने के दौरान कश्मीर सिंह का नाम सामने आया था.
एनआईए के मुताबिक, कश्मीर सिंह पर आईपीसी के सेक्शन 120बी, 121, 121ए के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावा सिंह पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) के सेक्शन 17, 18, 18बी और 38 के तहत केस दर्ज किया था.
कैसे प्लान रचा गया था?
लिबरेशन फोर्स का मुखिया हरमिंदर कौर मिंटू और कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह ने मिलकर नाभा जेल से भागने की साजिश रची थी. एक गनमैन पुलिस की वर्दी मे आया और उसने गेट पर खड़े गार्ड पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद सभी लोग जेल में घुसे और अपने ऑटोमेटिक गन से हमला कर मिंटू और बलबीर सिंह को छुड़ाकर लेकर आ गए.
बता दें कि एनआईए ने आतंकवादियों, नशीले पदार्थों के तस्करों और माफियाओं के बीच गठजोड़ से जुड़े मामलों में बुधवार (17 मई) को पंजाब और हरियाणा पुलिस के साथ 324 ठिकानों पर रेड की थी. छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने 60 मोबाइल फोन, 5 डीवीआर, 20 सिम कार्ड, एक हार्ड डिस्क, एक पेन ड्राइव, एक डोंगल, एक वाईफाई राउटर, एक डिजिटल घड़ी, एक पिस्टल सहित गोला बारूद (जिंदा और इस्तेमाल किए गए कारतूस दोनों) जब्त किए हैं.
इसके अलावा दो मेमोरी कार्ड, 75 दस्तावेज और 39 लाख 60 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. एनआईए ने कहा कि छापेमारी का मकसद अर्श ढल्ला, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, छेनू पहलवान, दीपक तीतर और आशीष चौधरी सहित कई लोगों का नेक्सस तोड़ना था.
ये भी पढ़ें- NIA Raids: एनआईए का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों में छापेमारी