Aryan khan Drugs Case: मुंबई ड्रग्स मामले की जांच करने से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने इनकार कर दिया है उधर एनसीबी मुख्यालय में सोमवार को मुंबई एनसीबी के संयुक्त निदेशक समीर वानखेडे के दूसरी बार लगातार बयान दर्ज हुए. समीर वानखेडे से एनसीबी मुख्यालय के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह की अगुवाई में लगभग 4 घंटे पूछताछ हुई.


मुंबई ड्रग्स मामले में एनसीपी द्वारा लगातार हमले किए जाने पर इस मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए से कराए जाने का इरादा किया गया था और इसी के तहत एनआईए की एक टीम ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 2 घंटे से ज्यादा बैठक की थी. 


साथ ही इस मामले से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी आरंभिक जांच के लिए अपने कब्जे में ली थी. सूत्रों ने बताया कि एनआईए अधिकारियों ने जब अपने हिसाब से इन दस्तावेजों की समीक्षा की तो उन्हें इस केस में एनआईए नियमों के मुताबिक कोई दम नजर नहीं आया लिहाजा एनआईए ने इस मामले की जांच करने से साफ इंकार कर दिया. 


एनसीबी मुख्यालय के एक आला अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि इस बारे में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी लेकिन फिलहाल एनआईए ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है.


उधर इस मामले में हीरो से खलनायक की भूमिका में आए मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के संयुक्त निदेशक समीर वानखेडे फिर एनसीबी मुख्यालय पहुंचे. वानखेडे इस मामले में आरोपों की जांच के लिए बनाए गए प्रभारी जांच अधिकारी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के कार्यालय में गए. जहां उनसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सतर्कता विभाग की टीम ने लगातार लगभग 4 घंटे तक पूछताछ की.


इसके पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सतर्कता ब्रांच की टीम ने मुंबई जाकर वानखेड़े के बयान दर्ज किए थे. सूत्रों ने बताया कि मुंबई में पूछे गए अनेक सवालों के जवाब में समीर वानखेडे ने विजिलेंस टीम को दस्तावेज तथा अन्य तथ्य मुहैया कराने को कहा था माना जा रहा है कि वह दस्तावेज और तथ्य भी लेकर समीर वानखेडे आए थे.


ध्यान रहे कि मुंबई ड्रग्स मामले के तहत पिछले महीने फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अनेक लोगों को एक क्रूज से गिरफ्तार किए जाने का दावा किया गया था. 25 दिनों तक जेल में रहने के बाद मुंबई हाईकोर्ट ने आर्यन खान के साथ अन्य लोगों को भी जमानत दे दी थी. इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक पंच द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद एनसीबी मुख्यालय ने आरोपों की जांच के लिए विजिलेंस जांच के आदेश दिए थे यह जांच अभी भी जारी है. 


Exclusive: क्रूज़ मामले के गवाह सैम डिसूजा का दावा- आर्यन खान के पास से नहीं मिला था ड्रग्स