नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार डीएसपी देवेंद्र सिंह और हिजबुल के कनेक्शन के मामले में बड़ी खबर सामने आयी है. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के डीजी वाई सी मोदी ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की है. गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए एक आईजी स्तर के एक अधिकारी को कश्मीर भेज रही है. गिरफ्तार डीएसपी देवेंद्र सिंह से एनआईए पूछताछ कर रही है जिसमें उसके पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा हुआ है.


खुफिया सूत्रों के अनुसार देवेंद्र सिंह का कनेक्शन आतंकी संगठन हिजबुल के मुखिया सैयद सलाउद्दीन से बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार खबर है कि निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह हिजबुल के आतंकी इरफान के संपर्क में था. इरफान के जरिए ही वो शोपियां में हिजबुल के टॉप कमांडर नवीद बाबू तक पहुंचा था, जिसके बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.


शुरुआती जांच में देवेंद्र के घर से दो पिस्तौल और एक एके-47 राइफल भी जब्त की गई है. गृह मंत्रालय ने मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है. जांच एजेंसियां हवाला ट्रांजेक्शन के एंगल को लेकर भी डीएसपी से पूछताछ कर रहीं हैं.


डीएसपी गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत
डीएसपी की गिरफ्तार को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आतंक में धर्म ढूंढ़ा है.


दरअसल अधीर रंजन चौधरी ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने कहा, ''अगर इत्तेफाक से दविंदर सिंह का नाम दविंदर खान होता तो आरएसएस की ट्रोल रेजीमेंट की प्रतिक्रिया ज्यादा तीखी और मुखर होती. वर्ण, मत और संप्रदाय से इतर देश के दुश्मनों की निंदा होनी चाहिए.''