Gangster Munir Died: यूपी के बिजनौर जिले के कुख्यात गैंगस्टर मुनीर की आज (सोमवार को) मौत हो गई. मुनीर का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में उस वक्त आया था, जब उसने NIA के DSP तंजील अहमद और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वाराणसी स्थित BHU के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई थी. उसे यूरिन इंफेक्शन की वजह से 19 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उससे पहले वो सोनभद्र जेल में बंद था. 


पश्चिमी यूपी में मुनीर का बड़ा तांडव रहता था. वो अंतरराज्यीय अपराधी बन चुका था. यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में उस पर 33 मुकदमे दर्ज थे. अकेले अलीगढ़ में उस पर 15 मुकदमे दर्ज थे, तो वहीं 8 केस बिजनौर में भी दर्ज थे. उसके खिलाफ पहला मुकदमा 2013 में अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना में दर्ज हुआ था. इसके बाद दिल्ली के जामिया नगर में एक लूट का मामला दर्ज कराया गया था. लखनऊ में भी हत्या सहित दो केस उस पर दर्ज थे.


सिपाहियों की हत्या करके लूटता था राइफल


पश्चिमी यूपी और उससे जुड़े इलाकों में मुनीर काफी आतंक मचाता था. उसे सिपाहियों की हत्या करके उनकी राइफलें लूटने का बड़ा शौक था. उसने दिल्ली के जाफराबाद में सिपाही धर्मपाल की हत्या करके उसकी पिस्टल लूट ली थी. इसके बाद अलीगढ़ में रेलवे के मजिस्ट्रेट की सुरक्षा में लगे सिपाही सुरेश की हत्या करके उसकी राइफल लूट ली. लखनऊ के गोमतीनगर में जज की सुरक्षा में तैनात सिपाही प्रमोद की हत्या कर पिस्टल लूट ली थी. 


NIA अधिकारी की हत्या से चर्चा में आया


मुनीर का असली नाम चर्चा में 2016 में आया. उसने बिजनौर के श्योहारा इलाके में 2 अप्रैल 2016 की रात को बारात से लौटते NIA के DSP तंजील अहमद और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अलीगढ़ में रेलवे के मजिस्ट्रेट की सुरक्षा में लगे सिपाही सुरेश की हत्या करके लूटी गई राइफल से ही मुनीर ने NIA अधिकारी और उसकी पत्नी की हत्या की थी. इस हत्याकांड में कोर्ट ने 21 मई 2022 को मुनीर और रिहान को फांसी की सजा सुनाई थी. दोनों पर कोर्ट ने एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था.


यूरिन इंफेक्शन के कारण हुई मौत


BHU के डॉक्टरों के मुताबिक कैदी मुनीर को यूरिन इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या को लेकर यहां भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि उसका इम्यून सिस्टम पूरी तरह डैमेज हो गया था, जिसकी वजह से ही उसकी मौत हो गई. अब उसका पोस्टमॉर्टम करके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-Bihar News: यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल के साथ बिहार में हो गया 'कांड', ट्रेन में कर रहा था सफर, अस्पताल में खुली आंख