नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के आतंकियों से सांठगांठ रखने वाले और बिहार और झारखंड में नक्सलियों को अवैध हथियार पहुंचाने वाले गिरोह के मुख्य सदस्य संतोष कुमार उर्फ संतोष सिंह के खिलाफ नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने आरोप पत्र पटना कोर्ट में दाखिल किया है. मामला बिहार के पूर्णिया हथियार कांड से जुड़ा हुआ है.


इस मामले में पूर्वोत्तर के आतंकवादी संगठन एनएससीएन आईएम के एक आतंकी सहित छह लोगों के खिलाफ दो आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं. इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.


एनआईए के मुताबिक मुकदमा यह मामला बिहार पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में अवैध हथियारों की बरामदगी के बाद दर्ज किया गया था जो हथियार बरामद किए गए उनमें एके-47 अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर तथा बड़े पैमाने पर विस्फोटक गोली आदि थे.


एनआईए को जांच के दौरान पता चला कि इस मामले में जिला आरा भोजपुर बिहार के निवासी संतोष कुमार उर्फ संतोष सिंह की अहम भूमिका है. यह भी आरोप लगाया गया कि संतोष सिंह हथियारों की तस्करी के नेटवर्क और झारखंड में नक्सलियों को हथियार और पैसा मुहैया कराने वालों में से प्रमुख सदस्यों में शामिल थे. इस जांच के दौरान अब तक लगभग सवा दो करोड़ रुपये के लेनदेन की पहचान भी की गई है.


एनआईए के काला अधिकारी ने बताया कि इस मामले में बिहार झारखंड के एक बड़े हथियार तस्कर भीखन गंजू का भी हाथ बताया जा रहा है. लिहाजा उसकी भी तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक भीखन फरार बताया गया है.


एनआईए इस मामले में अब तक सूरज प्रसाद मुकेश सिंह, त्रिपुरारी सिंह, वीआर कारोहंगम, क्लीयारंसन काबो और एनएससीएन आईएम के आतंकी निगखान संगतम के खिलाफ के खिलाफ दो आरोप पत्र दाखिल कर चुका है. जांच के दौरान ही संतोष कुमार का भी नाम सामने आया था. एनआईए के मुताबिक फिलहाल अब इस मामले में जांच जारी है.