Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर नार्को-टेरर मामले में NIA ने एक और आरोपी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में 2020 के नार्को-टेरर मामले में एक और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले में 17 किलोग्राम हेरोइन और नकदी जब्त की गई थी.
Jammu And Kashmir: NIA ने विशेष अदालत जम्मू में सैयद सलीम जाहांगीर अंद्राबी उर्फ सलीम अंद्राबी के खिलाफ NDPS एक्ट, भारतीय दंड संहिता (IPC), और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम [UA(P) Act] की संबंधित धाराओं के तहत तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. दरअसल, कुपवाड़ा जिले का रहने वाला सलीम जुलाई 2024 में गिरफ्तार हुआ था. वह पिछले चार साल से फरार चल रहा था. इस मामले में अब तक कुल 16 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और जांच अभी जारी है.
यह मामला जून 2020 में शुरू हुआ था, जब हैंडवाड़ा पुलिस ने कायरो ब्रिज पर वाहनों की जांच के दौरान अब्दुल मोमिन पीर को हिरासत में लिया था. पीर की हुंडई क्रेटा कार से लगभग 2 करोड़ रुपये नकद और 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने 15 किलोग्राम हेरोइन और 1.15 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए थे.
पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़े तार
NIA की जांच में खुलासा हुआ कि सलीम अंद्राबी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठनों, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) के ऑपरेटिव्स के साथ मिलकर गहरी साजिश रच रहा था. वह नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त और फंड जुटाने में शामिल था. जुटाए गए पैसों का उपयोग जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता था. इस मामले में एनआईए का कहना है कि सलीम अंद्राबी, ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) के नेटवर्क के माध्यम से इन गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. मामले की जांच अभी जारी है.
NIA के प्रयासों में एक बड़ी सफलता
NIA ने एक बयान में कहा था कि कुपवाड़ा जिले के निवासी सैयद सलीम जहांगीर अंद्राबी उर्फ सलीम अंद्राबी की गिरफ्तारी पर इनाम रखा गया था. गिरफ्तारी के बाद अंद्राबी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया था. उनकी गिरफ्तारी नार्को-आतंकवादी गठजोड़ को नष्ट करने और सीमा पार स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत में बनाए गए तंत्र को नष्ट करने के NIA के प्रयासों में एक बड़ी सफलता है.
ये भी पढ़ें: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कुकी उग्रवादियों ने DC दफ्तर में किया हमला, SP जख्मी