जम्मू इलाके में आतंकवादी साजिश रचने के आरोप में एनआईए ने आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से संबंधित दूसरे संगठन लश्कर ए मुस्तफा के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने लश्कर ए मुस्तफा के प्रमुख को गिरफ्तार कर गोला बारूद बरामद किया था. यह भी आरोप था कि लश्कर ए मुस्तफा की प्रमुख ने दिल्ली तथा अन्य जगहों पर रेकी भी की थी.


मुकदमा 6 फरवरी 2021 को दर्ज किया गया था


एनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया कि जम्मू के गानग्याल पुलिस थाने में इस बाबत एक मुकदमा भी दर्ज हुआ था. यह मुकदमा 6 फरवरी 2021 को दर्ज किया गया था. मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सहयोगी संगठन लश्कर ए मुस्तफा जम्मू और आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना चाहता है. साथ ही पुलिस ने इस संबंध में हिदायतुल्ला मलिक नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया था जो कथित तौर पर लश्कर ए मुस्तफा का प्रमुख बताया जाता है. पुलिस ने उसके कब्जे से 3 मैगजीन 1 हैंड ग्रेनेड और 28 गोलियां भी बरामद की थी.


एनआईए के आला अधिकारी के मुताबिक हिदायतुल्लाह मलिक से आरंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि उसका इरादा जम्मू और उसके आसपास के इलाकों में तबाही मचाना था. यह भी पता चला कि हिदायतुल्लाह मलिक इसके पहले अन्य आतंकवादी संगठनों में भी शामिल रहा है. साथ ही साल 2018 और 2019 में उसने जम्मू और दिल्ली में अनेक सुरक्षा संस्थानों और अहम लोगों के बारे में रेकी की थी. उसकी इस रेकी का मकसद आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देना बताया गया है.


जम्मू कश्मीर बैंक से 60 लाख रुपए की दिनदहाड़े लूट भी की थी


जांच के दौरान अभी पता चला कि हिदायतुल्ला मलिक इसके बाद जैश-ए-मोहम्मद के कर्ताधर्ताओं के संपर्क में आया जिन्होंने उसे जम्मू कश्मीर में लश्कर ए मुस्तफा नाम से एक नया आतंकवादी संगठन खड़ा करने को कहा. साथ ही इसके लिए जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों से अपने मतलब के लोगों को भर्ती करने के लिए भी कहा. एनआईए के मुताबिक इन लोगों ने जम्मू कश्मीर के सुफियान स्थित जम्मू कश्मीर बैंक से 60 लाख रुपए की दिनदहाड़े लूट भी की थी और इस पैसों से लोग तबाही मचाने का सामान खरीदना चाहते थे.


अब एनआईए यह जानना चाहता है कि लश्कर ए मुस्तफा में और कौन-कौन लोग शामिल हुए थे और हिदायतुल्लाह मलिक के आका कौन लोग हैं. किसके इशारे पर वह तबाही की साजिश रच रहा था. साथ ही साजिश के तार कहां तक फैले हुए हैं और इस नए संगठन की जड़े जम्मू कश्मीर में कितनी दूर तक फैल चुकी है मामले की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें.


साबरमती सुसाइडः आयशा की आत्महत्या की पूरी कहानी, जानें- कौन है उसका पति जिससे मरते दम तक किया बेइंतहा प्यार


ये क्या, थाने में खड़ी बाइक्स में अचानक लगी आग, सिपाहियों ने पानी डालकर बुझाई | ABP Ganga