Charge Sheet Against CPM Leaders: CPM के 20 सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, जानिए क्या है पूरा मामला
Kerala News: NIA ने बड़ी कार्यवाही करते हुए केरल के एडक्कारा मामले में CPI(m) के 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इन पर प्रतिबंधित हथियारों का प्रशिक्षण देने की साजिश करने का आरोप है.
Kerala News: केरल के एडक्कारा मामले में NIA ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. केरल में NIA ने एडक्कारा मामले में जांच करते हुए CPI (माओवादी) के 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को केरल के एर्नाकुलम में एनआईए कोर्ट में केरल के एडक्करा मामले में बीस सीपीआई (माओवादी) कैडरों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है, जिसकी जानकारी एक प्रेस रिलीज में दी गई है.
मामला 2016 का बताया जा रहा है, जिसके तहत केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांबुर जंगल में प्रतिबंधित संगठन CPI(माओवादी) ने लोगों को हथियारों का प्रशिक्षण देने की साजिश रची थी. जिसका इस्तेमाल CPI(माओवादी) भारत सरकार के खिलाफ आतंकवादी घटना और युद्ध छेड़ने के इरादे से कर रही थी.
इस मामले में सबसे पहले केरल के मलप्पुरम में एडक्कारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने यह मामला 30 सितंबर, 2017 को दर्ज किया गया था जिसे बाद में एटीएस केरल ने इसे अपने कब्जे में ले लिया. वहीं एनआईए ने 20 अगस्त 2021 को फिर से मामला दर्ज किया. फिलहाल एनआईए की जांच में पाया गया कि इस मामले के आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन CPI(माओवादी) के सदस्य थे.
एनआईए ने अपनी जांच में बताया है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन CPI(माओवादी) के सदस्यों ने केरल के मलप्पुरम में नीलांबुर के आरक्षित जंगलों में प्रवेश किया था. इसके अलावा यहां पर कई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने की साजिश रची थी, इसके साथ ही यहां पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन की जोनल कमेटी की बैठकें आयोजित की गई थीं.
एनआईए ने जांच में पाया कि इन सभी के साथ यहां CPI(माओवादी) के सदस्यों ने संगठन का स्थापना दिवस मनाया. जिस दौरान लोगों को इकट्ठा कर उन्हें हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग दी गई. एनआईे का कहना है कि CPI(माओवादी) के सदस्यों ने संगठन की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित हथियारों का उपयोग करके हथियारों और फिजिकल ट्रेनिंग दी.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: पार्क में स्टेच्यू के साथ खेलने की कोशिश करता दिखा डॉगी, वायरल हुआ वीडियो
Watch: ट्रेंड हो रहा टाइगर श्रॉफ का 'छोटी बच्ची हो क्या' डायलॉग, लगातार बन रहे मीम