NIA Chargesheet Against Dawood Ibrahim: एनआईए (NIA) ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) समेत पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. एनआईए की चार्जशीट में दाऊद के तीन गिरफ्तार किए जा चुके गुर्गों के नाम हैं. बाकी दो नामों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहिम और गैंगस्टर छोटा शकील (Chhota Shakeel) के नाम हैं. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए ने डी-कंपनी और डॉन दाऊद इब्राहिम की गतिविधियों से संबंधित मामले में गिरफ्तार किए जा चुके जिन तीन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, उनके नाम आरिफ अबुबकर शेख, शब्बीर अबुबकर शेख और मोहम्मद सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट हैं. 






चार्जशीट में एनआईए ने यह कहा


एनआईए की ओर से दायर चार्जशीट के मुताबिक, जांच में पाया गया है कि आरोपी डी-कंपनी,  एक आतंकी गिरोह और एक संगठित अपराध सिंडिकेट के सदस्य हैं, जिन्होंने विभिन्न प्रकार के गैरकानूनी कामों को अंजाम देकर गैंग की आपराधिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की साजिश रची थी. इसके अलावा, उन्होंने भारत की सुरक्षा के खतरा पहुंचाने के इरादे और भय पैदा करने के साथ तात्कालिक मामले में एक व्यक्तिगत आतंकवादी और डी-कंपनी के लाभ के लिए लोगों को मौत और गंभीर चोट देने की धमकी देकर बड़ी उगाही की, धन जुटाया और एकत्र किया.


आतंकी वारदातों के लिए ऐसे मिलता था पैसा


चार्जशीट में एनआईए ने बताया है कि जांच में यह भी पाया गया है कि मुंबई और भारत के अन्य हिस्सों में खौफ पैदा हो, इसके लिए गिरफ्तार किए गए लोगों को सनसनीखेज आतंकी और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए फरार और वांछनीय चल रहने वाले आरोपियों से हवाला चैनल के माध्यम से बड़ी मात्रा में धन मिला था. आतंकवाद से प्राप्त धन आरोपी अपने कब्जे में रखते थे. एनआईए ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.


एनआईए दाऊद के सिर घोषित कर चुकी है इतना इनाम


ऐसे माना जाता है कि दाऊद इब्राहिम तीन दशक से ज्यादा समय से पाकिस्तान में पनाह लिए है. भारतीय एजेंसियां उसकी धरपकड़ के लिए लंबे समय से कोशिश कर रही हैं. इसी साल सितंबर में एनआईए ने दाऊद और उसके कुछ गुर्गों के खिलाफ इनामी राशि घोषित की थी. एनआईए ने दाऊद के सिर 25 लाख रुपये का इनाम रखा है. 


दाऊद के इन गुर्गों के सिर भी इनाम


एनआईए ने जिन लोगों के खिलाफ इनाम घोषित किया, उनमें दाऊद का भाऊ अनीस इब्राहिम उर्फ हाजी अनीस, शकील शेख उर्फ छोटा शकील, जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना और  इब्राहिम मुस्ताक अब्दुल रज्जाक मेनन उर्फ टाइगर मेनन भी शामिल हैं. छोटा शकील के सिर पर 20 लाख रुपये, अनीस, चिकना और मेनन के खिलाफ 15-15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.


दाऊद 1993 के मुंबई सीरियल धमाके समेत कई मामलों में आरोपी है. इसी साल मई में एनआईए ने दाऊद से जुड़े 29 ठिकानों पर छापे मारे थे. दाऊद को वैश्विक आतंकवादी भी घोषित किया जा चुका है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2003 में दाऊद के खिलाफ 25 लाख डॉलर का इनाम रखा था.  


यह भी पढ़ें- ABP News C-Voter Survey: गुजरात के चुनावी मैदान में AAP की एंट्री से बीजेपी-कांंग्रेस में से किसे नुकसान? सर्वे में खुलासा