नई दिल्ली:  पाकिस्तान के नापाक षडयंत्र का एकबार फिर खुलासा हुआ है. इस खुलासे से पता चला है कि कैसे आंतक के खेल में हुर्रियत कांफ्रेस और उससे जुडे दल फंसी हुई है. दरअसल हुरियत नेताओं को पाकिस्तान की तरफ से पैसे दिए जाने की खबर है.


एऩआईए को एक लिस्ट मिली जिसमें किस नेता को कितने पैसे दिए गए इसका पूरा ब्यौरा दिया गया है. इसमें इस बात का खुलासा भी हुआ है कि पाकिस्तान हाईकमीशन मे तैनात इकबाल चीमा ने हुर्रियत नेताओं को देने के लिए 40 लाख रुपये भेजे थे.


इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से इन नेताओं को 30 लाख दिए गए हैं. NIA को मिली लिस्ट में कई बड़े हुरियत नेताओं के नाम हैं. अब हुर्रियत और उससे जुडे 26 संगठनो पर जल्द कार्रवाई शुरू होने की बात कही जा रही है.


बता दें कि टेरर फंडिग के मामले में इन संगठनो से जुडे अनेक लोग पहले से भी जेल में है. हाल में ही पुलवामा आतंकी हमले के बाद ही भारतीय सरकार ने इस हुरियत नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इनकी सुरक्षा हटा दी थी.


यह भी देखें