NIA Investigate in Khalistani Terrorists Case: करनाल में पकड़े गए 4 खालिस्तानी आतंकवादियों के मामले में अब एनआईए (NIA) जांच करेगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस मामले में गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने NIA को जांच सौंप दी है. गृह मंत्रालय ने इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. 5 मई को BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था.


इसी महीने 5 मई को एक संयुक्त अभियान में हरियाणा और पंजाब पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार करके एक बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया था. पकड़े गए सभी आतंकी पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से फिरोजपुर के एक खेत में कथित तौर पर गिराए गए विस्फोटकों की एक खेप देने के लिए तेलंगाना जा रहे थे. गृह मंत्रालय (MHA) ने अब इस मामले में NIA को जांच सौंप दी है.


खालिस्तानी आतंकियों के मामले में अब NIA करेगी जांच


जिस गाड़ी से खालिस्तानी आतंकी यात्रा कर रहे थे, उससे पुलिस ने हथियार, गोला-बारूद और आईईडी (IED) बरामद किया था. ये सभी पंजाब के निवासी हैं और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा (Harvinder Singh Rinda) के निर्देश पर काम कर रहे थे. बताया जाता है कि हरविंदर रिंदा ने ही हथियारों और गोला-बारुद की खेप भेजी थी. रिंदा विस्फोटक और हथियार पहुंचाने के लिए उन्हें एक ऐप के माध्यम से लोकेशन भी भेजता था.


भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद


करनाल (Karnal) रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ( Satender Kumar Gupta) ने कहा उस दौरान बताया था कि सभी 4 आतंकियों को अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (Ambala-Delhi National Highway) पर बस्तर टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया था. वे दिल्ली रजिस्ट्रेशन नंबर वाली टोयोटा इनोवा में यात्रा कर रहे थे. पुलिस ने वाहन से 2.5 किलो वजन के तीन आईईडी (IED), एक देसी पिस्तौल, 31 जिंदा कारतूस, 1.3 लाख रुपये नकद और छह मोबाइल फोन बरामद किए थे.


ये भी पढ़ें:


Anil Parab ED Raids: महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 7 ठिकानों पर चल रही छापेमारी


‘देर से खाना, चेहरे पर बेचैनी और CCTV से नजर...’, तिहाड़ जेल में ऐसे कटी उम्रकैद की सज़ा के बाद यासीन मलिक की पहली रात