मीना जॉर्ज निकली मिस्ट्री गर्ल, सचिन वाजे के साथ है ज्वॉइंट बैंक अकाउंट और लॉकर
NIA सूत्रों के मुताबिक मुंबई के DCB बैंक के अंधेरी-वर्सोवा ब्रांच में सचिन वाजे और मीना जॉर्ज का ज्वॉइंट अकाउंट और लॉकर है.
![मीना जॉर्ज निकली मिस्ट्री गर्ल, सचिन वाजे के साथ है ज्वॉइंट बैंक अकाउंट और लॉकर NIA investigation Meena George joint bank account and locker with Sachin Vaje Mukesh Ambani ANN मीना जॉर्ज निकली मिस्ट्री गर्ल, सचिन वाजे के साथ है ज्वॉइंट बैंक अकाउंट और लॉकर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/11130215/sachin-vaze.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: एंटीलिया विस्फोटक कांड में NIA पिछले 3 दिनों से मीना जॉर्ज नाम की महिला से पूछताछ कर रही है. मीना जॉर्ज वही महिला है जो मुंबई के ट्राइडेंट होटल में दिखी थी और इस महिला को मिस्ट्री गर्ल नाम दिया गया था. NIA को सचिन वाजे और मीना जॉर्ज नाम का ज्वॉइंट बैंक अकाउंट और लॉकर मिला है.
NIA सूत्रों के मुताबिक मुंबई के DCB बैंक के अंधेरी-वर्सोवा ब्रांच में सचिन वाजे और मीना जॉर्ज का ज्वॉइंट अकाउंट और लॉकर है. सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद अकाउंट से लगभग 26 लाख रुपये निकाल लिए गए और महज 5 हजार रुपये बचे हैं. इस दौरान लॉकर भी खोले गए और लॉकर में अब सिर्फ कुछ डॉक्यूमेंट बचे हैं.
किसने निकाले पैसे?
NIA इस बात की जांच करना चाहती है कि आखिरकार यह पैसे किसने और क्यों निकाले? क्या यह पैसे मीना जॉर्ज ने निकाले हैं और क्यों? मीना जॉर्ज मुंबई के ट्राइडेंट होटल में नजर आई थीं. होटल में रहने के दौरान चेहरा ढका था. पैसे गिनने की मशीन साथ में लेकर घूमती थीं. 16 फरवरी से 20 फरवरी तक सचिन वाजे ट्राइडेंट होटल में झूठा पहचान पत्र दिखाकर ठहरा था और यह महिला वाजे से मिलने उसके कमरे में जाती थी.
NIA सूत्रों के मुताबिक सचिन वाजे और मीना जॉर्ज के बेहद करीबी संबंध है. मीना, सचिन वाजे के पैसे संभालने का काम करती थी. NIA को शक है कि मुंबई के बार, पब, रेस्टोरेंट से वसूले गए पैसे को ठिकाने लगाने का काम मीना जॉर्ज करती थी. गुरुवार के दिन NIA ने मीना जॉर्ज के मीरारोड में स्थित किराए के घर पर सर्च भी किया था.
NIA कोर्ट में सचिन वाजे ने अपने वकील के माध्यम से बताया कि उसका कोई ज्वॉइंट अकाउंट नहीं है. अगर उसका एकाउंट है तो NIA ओपनिंग फॉर्म दिखाए. हालांकी, कोर्ट ने दस्तावेज दिखाने को इजाजत नहीं दी. पिछले 2 दिनों से एनआईए मीना जॉर्ज से पूछताछ कर सचिन वाजे के राज खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें: एंटीलिया केस: सचिन वाजे को 7 अप्रैल तक NIA की रिमांड में भेजा गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)