Praveen Nettaru Murder Case: NIA ने कर्नाटक में बीजेपी युवा मोर्चा के सचिव प्रवीण नेट्टारू मर्डर केस (Praveen Nettaru murder Case) में फरार चल रहे चार प्रतिबंधित पीएफआई सदस्यों के बारे में जानकारी देने वालों को नकद इनाम की घोषणा की है. इससे पहले एनआईए ने इस मामले को छापेमारी की थी. जांच एजेंसी ने दक्षिण कन्नड जिले में पीएफआई के राजनीतिक दल एसडीपीआई के नेता के घर पर रेड डाली थी.
नेट्टारू बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य थे, जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने चारों वांछितों की तस्वीरों के साथ उनकी डिटेल शेयर की है. जब भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या हुई, वह अपने घर की ओर जा रहे थे. हत्या को लेकर जिले के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हुए.
14 लाख रुपये का नकद इनाम
एनआईए तुफैल, मोहम्मद मुस्तफा, उमर फारूक और अबू बुकर सिद्दीकी की तलाश कर रही है. तुफैल मदिकेरी के रहने वाले हैं जबकि अन्य 3 आरोपी दक्षिण कन्नड़ के हैं. चारों फरार आरोपियों को पकड़ने की सूचना देने पर कुल 14 लाख रुपये का नकद इनाम है. सभी आरोपियों पर अब प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से संबंध होने का संदेह है.
सीएम बसवराज ने जताया था दुख
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बीजेपी युवा कार्यकर्ता की हत्या पर दुख व्यक्त किया था और आश्वासन दिया था कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें दंडित किया जाएगा. बोम्मई ने ट्विटर पर कहा था कि वह दक्षिण कन्नड़ के सुलिया से पार्टी कार्यकर्ता प्रवीण नेतरू की बर्बर हत्या की निंदा करते हैं. इस तरह के जघन्य कृत्य के अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत दंडित किया जाएगा. प्रवीण की आत्मा को शांति मिले.
ये भी पढ़ें: