फेक करेंसी मामले में NIA मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने चार आरोपियों को सुनाई 5 साल की सजा, जानें पूरा मामला
Nagpur Fake Currency Case: NIA मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने नागपुर के फेक करेंसी मामले में फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों को 5 साल की सजा और 3 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
Nagpur Fake Currency Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) की मुंबई स्पेशल कोर्ट ने 2025 का पहला बड़ा फैसला सुनाते हुए नागपुर के चर्चित फेक करेंसी मामले में चार आरोपियों को 5 साल की सजा और 3 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. यह मामला 2020 में नागपुर में दर्ज हुआ था, जिसमें 13,67,500 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए थे.
यह मामला 16 जनवरी 2020 को नागपुर में सामने आया था. मामले की शुरुआती जांच डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने की थी. नकली नोटों और तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए DRI ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में नकली नोट जब्त किए.
नकली नोटों की जब्ती और आरोपियों की पहचान
इस मामले में 13,67,500 रुपए के नकली नोट जब्त किए गए थे और चार आरोपियों लालू खान, महेश भगवान, रणधीर सिंह ठाकुर और रितेश रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया था, मामले की गंभीरता को देखते हुए, 10 फरवरी 2020 को NIA ने यह मामला अपने हाथ में लिया. 7 अप्रैल 2020 को NIA ने चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. 29 जून 2020 को फरार घोषित किए गए मुख्य आरोपी सोहराब हुसैन को पश्चिम बंगाल के मालदा से गिरफ्तार किया गया. 24 सितंबर 2020 को NIA ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की.
सोहराब हुसैन और भारत-बांग्लादेश तस्करी रैकेट
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि सोहराब हुसैन नकली नोटों और प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप की तस्करी में शामिल था. वह भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए इस रैकेट को चलाता था. हालांकि, गिरफ्तार होने के बाद उसकी मौत लखनऊ जेल में हो गई.
NIA कोर्ट का फैसला
NIA की स्पेशल कोर्ट ने चारों आरोपियों को 5 साल की कैद और 3 हजार रुपए का जुर्माना सुनाया. चारों आरोपियों ने कोर्ट में अपना गुनाह कबूल कर लिया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को एक ही तरह की सजा दी गई, जो NIA और न्यायिक प्रक्रिया के सख्त रुख को दर्शाता है.