NIA Issued Posters Four Terrorists: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पोस्टर जारी कर लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के चार मोस्ट वांटेड आतंकियों के बारे में जानकारी मांगी है. पुलवामा (Pulwama) और अन्य शहरों में चार आतंकवादियों के पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक पर 10 लाख का इनाम है. ये सभी आतंकी जम्मू और कश्मीर में लश्कर के फ्रंटल आतंकवादी संगठन TRF की आतंकवादी गतिविधियां में वांटेड हैं. आतंकवाद से संबंधित मामले में वांटेड चार लोगों में दो पाकिस्तानी नागरिक हैं जो आतंकवादी संगठन, द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) और दो स्थानीय उग्रवादियों का संचालन कर रहे हैं.
स्थानीय उग्रवादियों की पहचान कुलगाम जिले के बासित अहमद डार निवासी रेडवानी पायीन के रूप में हुई है. उसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंटल संगठन टीआरएफ के कट्टर आतंकवादी के रूप में परिभाषित किया गया है. वहीं, दूसरा स्थानीय जिसके सिर पर 10 लाख के इनाम की घोषणा की गई है उसकी पहचान शेख सज्जाद उर्फ शेख जैद के रूप में हुई है. वह श्रीनगर के एचएमटी इलाके का रहना वाला है. हालांकि, सूत्रों ने कहा कि सज्जाद पिछले कई सालों से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में है.
NIA ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
जिन दो पाकिस्तानी उग्रवादियों के पोस्टर जारी किए गए हैं, उनकी पहचान सलीम रहमानी उर्फ अबू साद निवासी नवाब शाह सिंध पाकिस्तान और सैफुल्ला साजिद जाट निवासी गांव शांगमंगा पंजाब पाकिस्तान के रूप में हुई है. एनआईए ने कहा है कि इन आतंकियों के संबंध में जानकारी देने वाले शख्स को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. साथ ही सूचना देने वाले की जानकारी बिल्कुल गुप्त रखी जाएगी. इसके लिए एनआईए ने टेलीफोन नंबर के साथ-साथ एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, जिस पर इस तरह की जानकारी साझा की जा सकती है.
युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के मामले में तलाश
एनआईए ने इससे पहले भी अप्रैल में लश्कर से संबंधित टीआरएफ के इन चार आतंकियों पर इनाम घोषित किया था. एनआईए को इन आतंकियों की तलाश 18 नवंबर 2021 को दर्ज एक मामले में है. यह मामला हिंसक गतिविधियां, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवाद में भर्ती करने के लिए रची गई साजिश से संबंधित है.
तीन आतंकी पाकिस्तान में मौजूद
एनआईए ने जिन चार आतंकियों पर इनाम की घोषणा की है उनमें से तीन पाकिस्तान में है. सूत्रों के मुताबिक, इन चार आतंकियों में से सलीम रहमानी उर्फ अबु साद, सैफुल्ला साजिद जट्ट उर्फ सज्जाद जट्ट पाकिस्तानी है. वहीं सज्जाद गुल श्रीनगर का रहने वाला है और पिछले कछ समय से ही वो पाकिस्तान में रह रहा है. सज्जाद गुल प्रतिबंधित आतंकी ब्लॉग द कश्मीर फाइट्स का भी संचालक बताया जाता है. श्रीनगर में बीते चार साल के दौरान हुई विभिन्न नागरिक हत्याओं में उसका नाम आया है.
इसे भी पढ़ेंः-