अलगाववादी नेता मीरवाइज से NIA की पूछताछ जारी, आतंकवादियों के फंडिंग का है मामला
अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक से आतंकवादियों के फंडिंग मामले में एनआई के अधिकारी आज पूछताछ कर रहे हैं. अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को हाल ही में तीसरी बार समन भेजा गया था.
नई दिल्ली: अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक से आतंकवादियों के फंडिंग मामले में एनआई के अधिकारी आज पूछताछ कर रहे हैं. इस विषय में जानकारी जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जांच एजेंसी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि पूछताछ के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को हाल ही में तीसरी बार समन भेजा गया था जिसमें उन्हें आश्वस्त किया गया था कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उनकी पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. इसके बाद आज वह जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए.
Delhi: Kashmiri Separatist leader Mirwaiz Umar Farooq arrives at National Investigation Agency (NIA) office, to appear before the agency for questioning in connection with J&K terror funding case. pic.twitter.com/pDbHucgQvw
— ANI (@ANI) April 8, 2019
अलगाववादी धड़े के सदस्यों ने कहा कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस नेता अब्दुल गनी भट, बिलाल लोन और मौलाना अब्बास अंसारी ने मीरवाइज के पीछे रैली करने का फैसला किया है और उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए एनआईए के मुख्यालय तक उनके साथ आए.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा- यह समय पीएम मोदी को वापस गुजरात भेजने का है BJP का चुनावी घोषणापत्र आज, राम मंदिर, अयोध्या-मथुरा-काशी कॉरिडोर, धारा 370 को लेकर हो सकते हैं बड़े वादे राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का बड़ा बयान, कहा- ‘वह कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे’ राहुल-प्रियंका पर RSS प्रचारक इंद्रेश की आपत्तिजनक टिप्पणी, बोले- 'दोनों राजनीति के बेस्ट मेंटल केस' देखें वीडियो-