NIA Raid Update: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामलों को लेकर एक बार फिर से एक्शन में आ गई है. इस बार एनआईए की टीम ने 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है. इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्य शामिल हैं. यह छापेमारी टेरर फंडिंग को लेकर गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है.
एनआईए की ये छापेमारी सभी जगहों पर एक साथ की जा रही है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, छह गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान कई और गैंगस्टर्स के नाम सामने आए थे. एनआईए पूछताछ किए गए गैंगस्टरों के घरों और उनसे और उनके सहयोगियों से जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
इन जगहों पर छापेमारी
गुजरात- गांधीधाम में लॉरेंस बिश्नोई के साथी कुलविंदर के यहां भी एनआईए (NIA) छापेमारी की है. कुलविंदर बिश्नोई के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ है. पहले भी बिश्नोई गिरोह के लोगों को शरण देने के मामले में इसका नाम सामने आया था. कुलविंदर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट में भी जुड़ा हुआ है.
पीलीभीत- सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि पीलीभीत में दिलभाग सिंह नाम के एक व्यक्ति के ठिकाने पर छापेमारी की गई है. यहां सुबह 5 बजे ही एनआईए की टीम पहुंच गई थी. टीम के साथ दो गाड़ी दिल्ली और दो लोकर नंबर की थी. दिलभाग पंजाब का रहने वाला है. तकरीबन एक घंटे टीम यहां मौजूद रही.
प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में भी केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, बीती रात नगर कोतवाली इलाके में एनआईए की टीम पहुंची थी. नगर कोतवाली के गोडे गांव में एनआईए ने छापेमारी की. हालांकि, गलत एड्रेस पर छापेमारी के बाद टीम को गांव से वापस लौटना पड़ा. हालांकि, प्रतापगढ़ में अभी भी एनआईए टीम की मौजूदगी बताई जा रही है.
हरियाणा- नारनौल में एनआईए ने अलसुबह गैंगस्टर सुरेंदर उर्फ चीकू के ठिकानों पर रेड की. एनआईए ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के गांव मोहनपुर स्थित निवास के अलावा नारनौल की सेक्टर 1 में रह रहे उसके रिश्तेदार के यहां भी रेड मारी है. इस दौरान स्थानीय पुलिस और सीआईए की टीम भी साथ रही. इससे पहले भी एक बार एनआईए की टीम गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के मोहनपुर स्थित निवास पर रेड कर चुकी है.
गैंगस्टर गठजोड़ पर एक्शन
इससे पहले की कार्रवाई में एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार किए गए सभी गैंगस्टरों से पूछताछ की थी. इसके बाद पाकिस्तान-आईएसआई और गैंगस्टर गठजोड़ के बारे में कई जानकारी एनआईए के हाथ लगी है. इसी के आधार पर एक बार फिर गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
कई बार छापेमारी कर चुकी है एजेंसी
केंद्रीय जांच एजेंसी इस बात का पता लगा रही है कि देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कैसे गैंगस्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर-टेरर फंडिंग मामले में एजेंसी अब तक तीन बार की छापेमारी कर चुकी है. इससे पहले भी पिछले साल के आखिर में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की गई थी.
ये भी पढ़ें:
Organ Donation: वाह बेटी! पिता को बचाने के लिए लिवर किया दान, डॉक्टर ने बताया अब कैसी है हालत