NIA Raid in Tamilnadu: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीमों ने तमिलनाडु में 25 जगहों पर छापा मारा है. राजधानी चेन्नई और मयिलादुथुरई जिले में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह छापेमारी साल 2022 में हुए कोयंबटूर कार बम ब्लास्ट की जांच से जुड़ी हुई हो सकती है. 


सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की जांच में NIA के सामने अरेबिक लैंग्वेज सेंटर का नाम प्रमुख तौर पर आया है और इसी सेंटर से जुड़े लोगों के अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. NIA इन लोगों के आतंकवादी संगठनों से कनेक्शन खंगाल रही है.


क्या था कोयंबटूर कार ब्लास्ट?
23 अक्टूबर 2022 को कोयंबटूर उक्कदम में ईश्वर कोविल स्ट्रीट पर प्राचीन अरुलमिगु कोट्टई संगमेश्वर थिरुकोविल मंदिर के सामने कार बम धमाका हुआ था. कार को जेम्स मुबीन नाम का शख्स चला रहा था. कार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से लदी हुई थी. यह एक सुसाइड ब्लास्ट था, जिसमें जेम्स ने कार के साथ खुद को उड़ाया था. जांच में पता चला था कि हमले के संबंध में उसका संपर्क तहनसीर और मोहम्मद तौफीक नाम के दो लोगों से था.


तहनसीर और तौफीक ने जेम्स मुबीन के साथ मिलकर यह साजिश रची थी. तहनसीर के पास से ISIS से प्रेरित साहित्य होने के सबूत भी मिले थे. ब्लास्ट में मरने वाला आरोपी जेम्स भी ISIS विचारधारा से प्रेरित था. ये मामला शुरुआत में कोयंबटूर शहर के उक्कदम पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज किया गया था और बाद में इस केस को NIA को सौंप दिया गया.


NIA ने 27 अक्टूबर 2022 को मामले की जांच शुरू की. इस मामले में एनआईए एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर चुकी है. वर्तमान में की गई छापेमारी भी संबंधित लोगों के ISIS लिंक खोजने के मकसद से की जाने की संभावना है.


यह भी पढ़ें...


Israel-Hamas Ceasefire: एक लड़की के लिए हमास और इजरायल में तनातनी, जानें कौन है वो जिसके लिए तन गए हथियार