नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीलंका में हुए विस्फोटों के मास्टरमाइंड जहरान हाशिम के अनुयायी एक शख्स को केरल में आत्मघाती हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पलक्कड़ निवासी 29 वर्षीय रियास ए उर्फ रियास अबू बकर उर्फ अबू दुजाना को आईएसआईएस मॉडयूल मामले में रविवार को हिरासत में लिया गया.


पूछताछ के दौरान, रियास ने खुलासा किया कि वह पिछले एक साल से ज्यादा समय से हाशिम के भाषणों/ वीडियो का अनुसरण कर रहा था. विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के भाषणों को भी वह गौर से सुनता था.


प्रवक्ता ने कहा, ''उसने स्वीकार किया कि वह केरल में आत्मघाती हमले को अंजाम देने की फिराक में था.'' प्रवक्ता ने बताया कि रियास को बुधवार को कोच्चि में एनआईए की अदालत में पेश किया जाएगा.


बता दें कि श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए सीरियल बम धमाके में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. एक साथ 6 जगहों पर बम ब्लास्ट हुआ था. बम ब्लास्ट चर्च और होटलों में हुआ था. ब्लास्ट के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने कई जिंदा बम बरामद किए थे.


सीरियल ब्लास्ट के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने आपात बैठक बुलाई थी. धमाकों को देखते हुए देश में इमरजेंसी लगा दी गई थी. देश में बुर्का पहनने और मुंह बांध कर चलने पर रोक लगा दिया गया है.


TMC पर मोदी के बयान से तय हो गया कि बीजेपी ने हार मान ली- कांग्रेस


जिन्दा है आतंकी संगठन ISIS का मुखिया बगदादी, 5 साल बाद जारी किया वीडियो