NIA Raid In Kerala: NIA का एक्शन, केरल में PFI के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी, 58 जगह चल रही है रेड
NIA Raid In Kerala: केरल में पीएफआई नेताओं के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है.
NIA Raid In Kerala: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं के 58 ठिकानों पर छापमारी (Raid) की है. ये छापेमारी केरल (Kerala) में चल रही है. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पीएफआई के नेता किसी और नाम से पीएफआई को खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे जिसको लेकर कार्रवाई की गई है.
अधिकारियों के मुताबिक, एनआईए की ये छापेमारी तड़के चार बजे से शुरू हुई जो अब तक लगातार चल रही है. केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam) में प्रतिबंधित पीएफआई के नेताओं से जुड़े 8 जगहों पर कार्रवाई हो रही है. तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में 6 जगहों पर रेड चल रही है. इसके अलावा, कई लोकेशन पर एनआईए की टीम कार्रवाई में जुटी है.
पीएफआई का गठन साल 2006 में केरल में हुआ था, जिसने साल 2009 में एक राजनीतिक मोर्चा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (Social Democratic Party of India) भी बनाया था. केरल में स्थापित कट्टरपंथी संगठन ने धीरे-धीरे पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना डेरा डाला.
National Investigation Agency (NIA) raids underway at 56 locations in Kerala in the Popular Front of India (PFI) case. Visuals from Ernakulam. https://t.co/6IQEZkI2Kf pic.twitter.com/re5qi37qoL
— ANI (@ANI) December 29, 2022
सितंबर महीने में बैन किया था पीएफआई
इस साल सितंबर महीने में पीएफआई और उससे संबंधित शाखाओं को बैन कर दिया गया था. दरअसल, पीएफआई कई सालों से सक्रिय रहा है. इसका खास प्रभाव केरल और तमिलनाडु में देखने को मिला. हजारों की संख्या में लोग इस संगठन से जुडे़ और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हुए. एनआईए ने नवंबर महीने में केरल में प्रतिबंधित पीएआई के तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान एक अधिकारी ने बताया था कि देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने की कोशिश के मामले में कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें.
Mohan Bhagwat Speech : 'बूचड़खाने के कारण पानी की खपत बढ़ती है', उज्जैन में बोले मोहन भागवत