NIA Raids: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार (27 फरवरी) को पंजाब और राजस्थान में कई लोकेशन पर छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने आतंकवादी गतिविधियों में कथित रूप से जुड़े होने के संदेह में कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. पिछले साल खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हमला किया. सूत्रों ने बताया है कि ये छापेमारी दूतावास पर हुए हमले की जांच के सिलसिले में की गई है. 


एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने पहले ही कुछ ऐसे व्यक्तियों की पहचान की है, जो दूतावास पर हुए हमलों के पीछे की साजिश का हिस्सा थे. इन लोगों में कुछ हमलावर और उनके कई सारे सहयोगी शामिल हैं. दूतावास पर हमले में भारतीय और विदेशी दोनों नागरिक हैं. पिछले साल अगस्त में एनआईए अधिकारियों की एक टीम सैन फ्रांसिस्को भी गई थी. अमेरिका पहुंचकर एनआईए की टीम ने वहां सैन फ्रांसिस्को वाणिज्य दूतावास पर हमलों को लेकर जांच की थी. 


दूतावास में आग लगाने की हुई कोशिश


दरअसल, पिछले साल 19 मार्च को सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास पर कुछ उपद्रवियों ने हमला किया. उन्होंने न सिर्फ दूतावास पर हमला किया, बल्कि वहां तोड़फोड़ भी की. कुछ अधिकारियों पर हमला भी किया गया. उसी दिन हमले से पहले कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ का छिड़काव कर भारतीय दूतावास को आग के हवाले करने की कोशिश की थी. इसके बाद 2 जुलाई की आधी रात को कुछ लोगों ने दूतावास की इमारत में आग लगाने की कोशिश की. 


किन जगहों पर की गई छापेमारी?


एजेंसी ने बताया कि पंजाब और राजस्थान में आतंकवादियों से गठजोड़ वाले आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ एक्शन लिया गया है. पंजाब में 14 और राजस्थान में 2 स्थानों पर छापेमारी की गई है. साथ ही तलाशी अभियान भी चलाया गया है. पंजाब के अमृतसर, भटिंडा, मोगा, संगरूर और कपूरथला जिलों और राजस्थान के चुरू और हनुमानगढ़ जिलों में तड़के छापेमारी शुरू हुई. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे आतंकी गतिविधियों को लेकर पूछताछ हो रही है. 


एनआईए की तरफ से बयान जारी कहा गया, 'कई डिजिटल डिवाइस, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट्स जब्त किए गए हैं. उनकी जांच की जा रही है.' एनआईए पिछले साल से ही इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: Khalistan Movement: भारत ने कुचला खालिस्तान आंदोलन, फिर कनाडा में कैसे एक्टिव हो गया ये मूवमेंट? पढ़िए पूरी कहानी