आतंकी संगठन टीआरएफ कमांडर सज्जाद गुल के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने आज जम्मू कश्मीर में 11 स्थानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी एनआईए द्वारा घोषित किए गए 10 लाख रुपये के इनामी आतंकवादी बासित अहमद डार के ठिकानों पर भी की गई.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि आज की छापेमारी द रेसिस्ट फ्रंट (टीआरएफ) के कमांडर सज्जाद गुल आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी कमांडरों के मामले में की गई. इस मामले में आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर जम्मू कश्मीर के युवाओं को ब्रेनवाश करने की कोशिश की, उन्हें अलग अलग तरीके से भड़काया और जिहाद करने के लिए प्रेरित किया. एनआईए की आज की छापेमारी श्रीनगर में दो स्थानों पर बारामूला में एक स्थान पर अवंतीपुरा में एक स्थान पर बदगाम और कुलगांम में 1-1 जगह पर की गई.
एनआईए के आला अधिकारी ने बताया कि आज की छापेमारी 10 लाख के इनामी आतंकवादी बासित अहमद डार के ठिकानों पर भी की गई. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में बासित अहमद दार पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. दार को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. माना जा रहा है कि दार अपने पाकिस्तानी साथियों के साथ किसी अज्ञात स्थान पर छुपा हुआ है. यह भी बीच में संभावना व्यक्त की गई थी कि दार कुछ दिनों के लिए जम्मू कश्मीर से छोड़कर पाकिस्तान चला गया है.
एनआईए के आला अधिकारी के मुताबिक, इस साजिश के तहत पाकिस्तानी आतंकी कमांडरों ने जम्मू कश्मीर में ऐसे ओवरग्राउंड वर्करों की भी भर्ती की थी जिनका काम सुरक्षा बलों के काफिले की आवाजाही की जानकारी देने के साथ साथ जो टारगेट पाकिस्तान द्वारा बताए जाते उनकी बाबत पूरी जानकारी एकत्र कर अपने पाकिस्तानी आकाओं तक पहुंचाना था. इसके साथ ही इन लोगों के पास आतंकवादियों के लिए लाए गए हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का भी काम था. एनआईए के मुताबिक आज की छापेमारी के दौरान अनेक डिजिटल डिवाइस मोबाइल सिम कार्ड डिजिटल स्टोर डिवाइस तथा आपत्तिजनक दस्तावेज आदि बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Pakistan Political Crisis: इमरान खान को लगेगा झटका या मिलेगी राहत? पाक सुप्रीम कोर्ट रात 8 बजे सुनाएगा फैसला
Birbhum Violence Bengal: बीरभूम हिंसा मामले में CBI का बड़ा एक्शन, 4 लोगों को मुंबई से किया गिरफ्तार