NIA Action Against Terror Funding: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के जम्मू (Jammu) और डोडा (Doda) में कई ठीकानों पर आतंकी गतिविधियों और टेरर फंडिंग (Terror Funding) के खिलाफ छापेमारी शुरू की है. एनआईए के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी जम्मू और डोडा जिलों में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (JeI) संगठन के सदस्यों के कार्यालयों और परिसरों में एक साथ कई छापे मार रही है. जम्मू के बठिंडी इलाके में भी छापेमारी हो रही है.


प्रतिबंधित संगठन ने जकात यानी दान के रूप में धार्मिक गतिविधियों के लिए धन इकट्ठा किया था, जिसका इस्तेमाल अलगाववादी गतिविधियों के लिए किया गया. एएनआई इस मामले में छापेमारी कर रही है. जकात-ए-इस्लामी पर युवाओं को अलगाववादी गतिविधियों को अंजान देने के लिए उन्हें प्रेरित कर संगठन में भर्ती करने का भी आरोप है. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए के हाथ कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हैं. पाकिस्तान की ओर से इलाके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कोशिशें की जा रही थी. इससे पहले दक्षिण कश्मीर में भी छापेमारी हो चुकी है. 


यह भी पढ़ें- Venkaiah Naidu Farewell: फेयरवेल स्पीच देते वक्त भावुक हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, सदस्यों से की ये अपील


आईएसआईएस से जुड़ा संदिग्ध दबोचा गया


बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले देश की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसलिए भी खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं. कल दिल्ली के बाटला हाउस से एनआईए ने आतंकी संगठन आईएसआई से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. संदिग्ध का नाम मोहसिन अहमद है और वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. संदिग्ध पर आरोप है कि वह आतंकी संगठन से सहानुभूति रखने वाले लोगों से फंड जमा करता था और इसके लिए वह क्रिप्टोकरेंसी का प्रयोग करता था. 


यह भी पढ़ें- Electricity Amendment Bill: सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- बिजली संशोधन विधेयक खतरनाक, चंद कंपनियों को होगा फायदा