Bihar NIA Raid: पटना और दरभंगा में एनआईए की छापेमारी, ISI से जुड़ा एक शख्स गिरफ्तार
NIA Action: पिछले दिनों एनआईए की जांच में सामने आया था कि बिहार में पीएफआई की कुछ गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, जिसको लेकर ये छापेमारी की जा रही है.
![Bihar NIA Raid: पटना और दरभंगा में एनआईए की छापेमारी, ISI से जुड़ा एक शख्स गिरफ्तार NIA Raids in Bihar Patna Darbhanga PFI Connection Police Arrested Accused ANN Bihar NIA Raid: पटना और दरभंगा में एनआईए की छापेमारी, ISI से जुड़ा एक शख्स गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/ef7d77095a153c40720493b6a12a824d1688279928997706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NIA Raids in Bihar: बिहार के दरभंगा और पटना में पीएफआई कनेक्शन की खबरें सामने आ रही हैं, जिसके मद्देनजर एनआईए और एटीएस संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी शनिवार रात से की जा रही है. साथ ही बहेरा थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार में शमीउल्ला नाम के युवक को एनआईए की टीम ने हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि यह मामला पीएफआई से जुड़ा है. एनआईए की 20 लोगों की टीम ने रविवार (2 जुलाई) को युवक से करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया और युवक से पीआर बाउंड पेपर भरवा लिया. गाजियाना गांव के चार युवकों से भी पूछताछ कर एनआईए की टीम वापस लौट गई.
पटना के मदरसे में पढ़ाई करता था युवक
सूत्रों के मुताबिक, युवक पटना के मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा था और अरबी भाषा ट्रांसलेट करने में माहिर था. इतना ही नहीं युवक के आईएसआई से भी संबंध हैं. जानकारी के मुताबिक, एनआईए और एटीएस ने पटना में फुलवारी शरीफ के इमारत सरिया के पास बनी एक दुकान में भी छापेमारी की. युवक पटना में रहकर पढ़ाई करता था. दरअसल, पिछले दिनों एनआईए और एटीएस की जांच में पीएफआई की गतिविधियों का खुलासा हुआ था, जिसके बाद एजेंसियां एक्टिव हुई और मामले को लेकर छापेमारी शुरू कर दी.
पटना में बुक स्टॉल पर की गई छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक, दरभंगा के साथ-साथ पटना के इमारत-ए-शरिया के पास एक दुकान पर छापा मारा गया तो सामने आया कि यहां पर कई धार्मिक किताबें खरीदी और बेची जा रही थी. एनआईए को आशंका है कि यही से धार्मिक उन्माद फैलाने की गतिविधियां संचालित की जा रही है. वहीं दूसरी ओर एनआईए और एटीएस की टीम ने पटना पुलिस के साथ मिलकर जिस बुक स्टॉल पर छापेमारी की वो दुकान किसी मोहम्मद रियाजउद्दीन कासमी की बताई जा रही है हालांकि अभी तक ऐसा कुछ हासिल नहीं हुआ है. जांच में रियाजुद्दीन ने एनआईए की टीम को कहा है कि अगर किसी तरह की आपत्तिजनक बुक मिलती है तो उसकी जांच ले जाकर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)