NIA Operations: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आज सुबह आतंकवाद से जुड़े मामले में चार राज्यों और जम्मू-कश्मीर के 19 जगहों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए भर्ती और नेटवर्किंग के सिलसिले में दर्ज एफआईआर संख्या RC-13/2024/NIA/DLI के तहत की गई है. अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी आतंकी नेटवर्क को खत्म करने और उनकी वित्तीय और लॉजिस्टिक सहायता प्रणालियों का पता लगाने की एक प्रक्रिया का हिस्सा है.
जम्मू-कश्मीर में तीन जिलों पर विशेष फोकस
एनआईए की छापेमारी विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के रियासी, बडगाम और अनंतनाग जिलों में केंद्रित रही. इन जगहों पर संभावित संदिग्ध व्यक्तियों और उनके ठिकानों पर कार्रवाई की गई. सूत्रों के अनुसार इन छापों का उद्देश्य महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा करना और उन लोगों को गिरफ्तार करना है जो भारतीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार करने की साजिश में शामिल हैं.
कट्टरता और आतंकी भर्ती पर रोक लगाने की कोशिश
इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य उन साजिशों को बेनकाब करना है जिनके तहत आतंकी संगठन युवाओं को उकसाकर भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियां कराने की योजना बना रहे हैं. एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत और सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है.
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा
अभी तक इन छापेमारी के परिणामों को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इस कार्रवाई से आतंकी नेटवर्क को कमजोर करने और उनकी योजनाओं को विफल करने में मदद मिलने की संभावना है. माना जा रहा है कि एनआईए की यह कार्रवाई देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसकी दृढ़ता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें: क्या महाभियोग से हटने वाले पहले जज बनेंगे जस्टिस शेखर कुमार यादव, जानिए क्या कहता है पूरा नियम