NIA ने ISI एजेंट राशिद के बाद अब गुजरात के रजत भाई के घर मारा छापा, मिले कुछ अहम दस्तावेज
पाकिस्तानी एजेंट के मामले में एनआईए ने गुजरात के पश्चिमी कच्छ इलाके में छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक छापे के दौरान अनेक अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.
उत्तर प्रदेश: राज्य में पकड़े गए कथित पाकिस्तानी एजेंट के मामले में एनआईए ने गुजरात के पश्चिमी कच्छ इलाके में छापेमारी की. यह छापेमारी रजत भाई कुमार के ठिकानों पर की गई. आरोप है कि इस मामले के मुख्य आरोपी राशिद तक रजत भाई के जरिए पैसे पहुंचे थे. दावा किया गया है कि छापे के दौरान अनेक अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.
एनआईए के एक अधिकारी ने बताया रजत भाई कुमार पश्चिमी कच्छ गुजरात के कुंभार वास का रहने वाला है. इस मामले में रजत भाई ने पेटीएम के जरिए 5000 भेजे थे. यह पैसे रिजवान के खाते में भेजे गए थे. जो बाद में इस मामले के मुख्य आरोपी राशिद तक पहुंच गए थे. ध्यान रहे कि राशिद पर आरोप है कि उसने दो बार पाकिस्तान का दौरा किया था और वहां पर आईएसआई के कुछ लोगों के संपर्क में था.
यह भी आरोप है कि उसने भारत से कुछ संवेदनशील प्रतिष्ठानों की फोटो पाकिस्तान में अपने आकाओं को भेजी थी. साथ ही यह भी आरोप है कि उसने सुरक्षाबलों से जुड़ी अहम जानकारी भी पाकिस्तान भेजी थी. राशिद उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का रहने वाला है. इस मामले में लखनऊ के गोमतीनगर स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंक निरोधक टीम के पास मुकदमा दर्ज हुआ था जो बाद में मुकदमा जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया गया था.
एनआईए ने मामले की जांच के दौरान इस मामले में रजत भाई के संबंध पाए गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं.
यह भी पढ़ें.
दिनेश कुमार खारा होंगे SBI के नए चेयरमैन, बैंक बोर्ड ब्यूरो ने की सिफारिश