Attack On Indian Embassy Khalistan Protester: भारत में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को मार्च महीने में भगोड़ा घोषित करने के विरोध में लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास पर हमला किया था, और देश विरोधी नारे लगाए थे. अब इस मामले की जांच करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम लंदन पहुंच गई है. 


वह लंदन में भारतीय दूतावास पर हुए खालिस्तानी समर्थकों के हमले की जांच करेगी ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके. 20 मार्च को बड़ी संख्या में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने भारतीय दूतावास पर प्रदर्शन किया था और उसी दौरान इमारत की छत पर चढ़कर भारतीय गणराज्य की संप्रभुता के प्रथम प्रतीक तिरंगा झंडा को नीचे उतारने की कोशिश की थी.


क्या है पूरा मामला?
भारत के एक प्रांत में बीते कई महीनों से एक अलग खालिस्तानी गणराज्य बनाने की मांग विदेशों में बैठे खालिस्तानी कर रहे हैं. उनमें से एक अमृतपाल नाम के एक सदस्य ने भारत आकर पुलिस, सरकार और देश के खिलाफ सैन्य कॉन्सपाइरेसी करनी शुरू कर दी थी. 


उसके इस कदम से सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने उसको देश की संप्रभुता के प्रति खतरा पाया और उसको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन अमृतपाल भागने में सफल हो गया. इसके बाद सरकार ने उसको भगोड़ा घोषित कर दिया और उसकी तलाश करनी शुरू कर दी. 


...तो विदेशों में शुरू हो गया प्रदर्शन 
भारत में अमृतपाल पर एक्शन होते ही विदेशों में बैठे उसको फंड करने वाले विदेशी खालिस्तानी समर्थकों में खलबली मच गई, इसलिए वह भारत के खिलाफ दूतावास के सामने बैठकर उग्र प्रदर्शन करने लगे. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और लंदन में दूतावास के सामने इन प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया. 


आंदोलन शुरू होने के बाद लंदन में कुछ प्रदर्शनकारियों ने दूतावास पर हमला कर दिया, वह दूतावास की इमारत के अंदर जबरन घुसने का प्रयास करने लगे, और वहां की खिड़कियों दरवाजों को तोड़ने का प्रयास किया.


'नफरत के बाजार में खोल रहे मोहब्बत की दुकान', अंबाला में ट्रक की सवारी करते दिखे राहुल गांधी तो बोले कांग्रेसी