NIA ने उरी पुंछ के रास्ते पाकिस्तान से व्यापार बंद करने की सिफारिश की: सूत्र
एनआईए ने कहा है कि व्यापार आतंकी की फंडिंग का जरिया बन गया है. एनआईए ने जम्मू कश्मीर के उरी और पुंछ के रास्ते व्यापार बंद करने की सिफारिश की है. एनआईए के मुताबिक अगर उरी-पुंछ से व्यापार रोक दिया जाए तो आतंकियों को होने वाली फंडिंग पर भी रोक लगेगी.
ऩई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक आतंकवाद की घटनाओं की जांच करने वाली सरकार की सबसे बड़ी एजेंसी एनआईए ने जम्मू कश्मीर में उरी और पुंछ के रास्ते पाकिस्तान से व्यापार बंद करने की गृहमंत्रालय को सिफारिश की है. एनआईए ने कहा है कि व्यापार आतंक की फंडिंग का जरिया बन गया है. बता दें कि 2008 से पाकिस्तान से व्यापार चल रहा है
व्यापार आतंकी की फंडिंग का जरिया: NIA एनआईए ने कहा है कि व्यापार आतंकी की फंडिंग का जरिया बन गया है. एनआईए ने जम्मू कश्मीर के उरी और पुंछ के रास्ते व्यापार बंद करने की सिफारिश की है. एनआईए के मुताबिक अगर उरी-पुंछ से व्यापार रोक दिया जाए तो आतंकियों को होने वाली फंडिंग पर भी रोक लगेगी.
एनआईए ने जांच में क्या पाया एनआईए ने अपनी पड़ताल में पाया इस सिस्टम की सरेआम उल्लंघन हो रहा है. एनआईए ने पाया है कि भारत से जो सामान भेजा जाता है उसकी ओवर प्राइसिंग की जाती है. लेकिन जब उतने ही कीमत का सामान पाकिस्तान से लाया जाता तो सामान ज्यादा लाया जाता है और कीमत कम बताई जाती है. इससे जो मुनाफा होता है वो अलगाववादियों और आतंकवादियों को मिलता है. इसीलिए एनआईए ने सिफारिश की है कि क्रॉस बॉर्डर को तुरंत बंद किया जाए.
2008 से भारत पाक से बीच चल रहा है व्यापार 2008 से पाकिस्तान से व्यापार चल रहा है. 2008 में जब पाकिस्तान के साथ व्यापार शुरू किया गया था तो बॉर्डर सिस्टम के जरिए व्यापार होता था. इसके लिए बाकायदा एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया था.