मुंबई: मनसुख हत्या मामले में हालही में गिरफ्तार हुआ इंस्पेक्टर सुनील माने 4 मार्च के दिन मुम्बई में नहीं था. एनआईए के सूत्रों को अंदेशा है कि सुनील माने उस दिन मनसुख की हत्या के समय ठाणे में मौजूद था.


जिस तरह सचिन वाझे ने शुरुआत में महाराष्ट्र एटीएस को अपने बयान में झूठ कहा था कि वो 4 मार्च को दिनभर अपने ऑफिस में थे और रात को डोंगरी के एक बार मे रेड करने गए थे पर बाद में पता चला कि वो उस दिन ट्रेन पकड़कर कलवा गया था.


इसी तरह शुरुआत में सुनील माने ने बताया था कि वो उस दिन अपने ही ऑफिस में था उसका मोबाइल का लोकेशन भी ऑफिस यानी कि क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 के आसपास का ही दिखाई दे रहा था.


एनआईए को जांच के दौरान पता चला कि उसने भी उस दिन शायद अपना मोबाइल अपने ऑफिस में रख छोड़ा था और ठाणे गया था जिसके कुछ सबूत भी एनआईए को मिले हैं.


मुम्बई पुलिस के और लोगों से हो रही है पूछताछ
एनआईए के सूत्र बताते हैं की जिस समय सुनील माने को गिरफ्तार किया गया उस समय से ही क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 में काम करने वाले उसके सहकर्मियों से एनआईए लगातार पूछताछ कर रही है . एनआईए ने अबतक उसके दो ड्राइवर, और दो अरदली का बयान दर्ज किया है. एनआईए उनसे ये जानना चाहती है कि उस दिन आखिर माने कहां गया था.


सरकारी विभाग में एक नियम होता है जब भी कोई सरकारी अधिकारी सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करता है तो उसका ड्राइवर अपने लोग बुक में गाड़ी कब और कहां गयी ये लिखता है. एनआईए ने सुनील माने की सरकारी गाड़ी का लोग बुक अपने कब्जे में लिया है ताकि उसकी बारीकी से जांच की जा सके.


एनआईए इस एंगल पर कर रही है जांच
एनआईए के सूत्र बताते हैं कि उन्हें पता चला है कि 4 मार्च के दिन शाम के समय सुनील माने अपने ऑफिस से बिना किसी को कुछ बताए निकल गया था, वो अपनी सरकारी गाड़ी और खुद की गाड़ी भी वही यूनिट पर छोड़ कर निकला था. पता चला है की सुनील माने ने कुछ दूर जाकर एक पोलो कार का इस्तेमाल किया और सीधे कलवा गया.


कलवा स्टेशन के पास ही सचिन वाझे रुमाल खरीदकर सुनील माने का इन्तेजार कर रहा था और फिर वो माने के साथ बैठकर आगे बढ़ गया. बताया जाता है कि उसके बाद उन दोनों लोगों ने मनसुख को अपनी गाड़ी में बैठाया और आगे लेकर गए.


एनआईए को फिलहाल आगे की कड़ी नही मिल रही है कि उसके बाद क्या हुआ होगा, जो एनआईए को पता चला वो बात ये है कि सुनील माने और सचिन वाझे ने सुनसान रास्ते पर मनसुख को दूसरी गाड़ी में जिसमे कुछ लोग बैठे थे उनके हवाले कर दिया और शायद उनलोगों ने ही मनसुख की हत्या की और ठिकाने लगाने की कोशिश की थी. एनआईए इस थियरी पर अभी भी काम कर रही है और सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है.