NIA Chargesheet Against D-Company: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग (Terror Funding) को लेकर अपनी चार्जशीट में बड़ा खुलासा किया है. एनआईए ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि कैसे दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) देश में पैसे हवाला के जरिये भेजता था, ताकि यहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए मुंबई (Mumbai) में हवाला के जरिए 25 लाख रुपये भेजे थे. 


मुंबई में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और बड़ी घटनाएं करने के लिए दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी छोटा शकील (Chhota Shakeel) ने पाकिस्तान से दुबई के रास्ते 25 लाख रुपये भेजे. एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, यह पैसा भारत में सूरत के रास्ते आया था और बाद में मुंबई पहुंचा. हवाला के जरिए इस पैसे को आरिफ शेख और शब्बीर शेख तक पहुंचाया गया था. 


पिछले 4 सालों में भेजे गए करोड़ो रुपये


चार्जशीट में यहां तक कहा गया की 4 सालों में हवाला के जरिए लगभग 12 से 13 करोड़ रुपये टेरर फंडिंग के लिए भारत में भेजे गए. एनआईए ने अपने चार्जशीट में बताया कि जो 25 लाख रुपये पाकिस्तान से भारत लाया गया था, उसे आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजे गए थे. NIA ने दावा किया कि शब्बीर ने 5 लाख रुपये रखे थे और बाकी आरिफ को एक गवाह के सामने दिए थे. एनआईए ने कहा कि उसने 9 मई, 2022 को उनके घर की तलाशी के दौरान शब्बीर से 5 लाख रुपये बरामद किए गए थे.


एनआईए को अपनी जांच के दौरान यह भी पता चला है कि राशिद मरफानी उर्फ राशिद भाई दुबई में वांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के पैसों को हवाला के जरिए भारत में भेजने काम देखता था. एनआईए की चार्जशीट में दाऊद, शकील, उसके साले सलीम फ्रूट, आरिफ शेख और शब्बीर शेख को नामजद किया गया है. एनआईए ने सलीम फ्रूट, आरिफ शेख और शब्बीर शेख को छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया है. 


डी-कंपनी के निशाने पर कई नेता


डी-कंपनी के खिलाफ दायर एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के निशाने पर देश के बड़े राजनेता और कई बड़ी हस्तियां भी उसके निशाने पर हैं. दाऊद ने डी कंपनी भारत के अलग-अलग शहरों में दंगा कराने के लिए मोटी रकम भी भेजी थी, ताकि प्लान पर जल्द से जल्द काम शुरू हो सके. ये पैसे हवाला के जरिए भेजे जा रहे थे.


इसे भी पढ़ेंः-


Congress Twitter: कोर्ट ने कांग्रेस के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने का दिया आदेश, KGF-2 के गाने से जुड़ा है मामला