(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमला करने वालों की पहचान के लिए NIA ने फिर मांगी मदद, जारी की तस्वीरें
High Commission of India Attack: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर हुए खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन के दौरान हुई साजिश की जांच एनआईए कर रही है.
Indian High Commission in UK Attack Case: एनआईए (NIA) ने इस साल मार्च में लंदन में भारतीय उच्चायोग परिसर में तोड़फोड़ की जांच के संबंध में बुधवार (14 जून) को 45 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक लुकआउट नोटिस जारी करते हुए इन लोगों की पहचान की अपील की है. एजेंसी ने कहा कि जिनके पास भी इन लोगों के बारे में जानकारी हो वो एजेंसी को बताएं. ये लोग मार्च में लंदन में उच्चायोग में तोड़फोड़ करने और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए जिम्मेदार थे.
इससे पहले एनआईए ने सोमवार (12 जून) को पांच वीडियो भी जारी किए थे और हिंसक प्रदर्शनों में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने में आम जनता की मदद मांगी थी. बुधवार (14 जून) को एक ट्वीट में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि ये लोग भारतीय उच्चायोग, लंदन पर हमले में शामिल थे. अगर किसी के पास उनके बारे में कोई जानकारी है तो इसको शेयर करें.
National Investigation Agency requests for identification/information of the persons involved in an attack on the High Commission of India, in London. They caused grievous injury and disrespected the Indian National Flag: NIA pic.twitter.com/Wf98OZDujh
— ANI (@ANI) June 14, 2023
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इसी साल 19 मार्च को लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने उच्चायोग की बिल्डिंग पर लगे तिरंगे को नीचे खींच लिया और उच्चायोग में तोड़फोड़ का प्रयास किया था. यह प्रदर्शन पंजाब में अमृतपाल और उसके समर्थकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर हुआ था. बीते दिन एनआईए ने इसको लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था.
भारत ने जताई थी नाराजगी
इस घटना के बाद भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है थी. घटना के समय भारतीय उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था काफी कम थी जिसके कारण हमलावर घटना को आसानी से अंजाम दे सके थे. भारत ने भी इस घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी.
ये भी पढ़ें:
अमृतपाल सिंह के मददगार अवतार खांडा की हालत नाजुक, भारतीय दूतावास पर हमले के बाद हुई थी गिरफ्तारी