Gurugram Bomb Blast Case: गुरुग्राम में पिछले महीने पब के बाहर हुए धमाके की जांच NIA ने शुरू की कर दी है. 10 दिसंबर को यह धमाका हुआ था. अब तक SIT इस मामले की जांच कर रही थी.
10 दिसंबर को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में अपमार्केट रेस्टोबार्स के सामने दो बम फेंके गए थे, जिनमें से एक फटा था और दूसरे को निष्क्रिय कर दिया गया था. शाम 5.30 बजे हुई इस घटना के दौरान मौके पर से ही पुलिस गुजर रही थी. ऐसे में संदिग्ध व्यक्ति को फौरन पकड़ लिया गया था.
इसके बाद जांच में कई चीजें सामने आई थी. जांच में सामने आया था कि यह बम एक तरह से धमकी थी जो क्लब मालिकों को कथित वसूली की मांगों को न मानने के कारण दी गई थी. फेंकने वाले का कनेक्शन गैंगस्टर गोल्डी बरार से पाया गया था. मामले के मुख्य आरोपी सचिन ने स्वीकार किया था कि उसने गोल्डी बरार और उसके अमेरिका स्थित सहयोगी रणदीप मलिक के निर्देश पर विस्फोट किए थे.
सचिन के साथ ही उनके चाचा अंकित और उनके सहयोगी भविष को हिरासत में लिया गया था. फिलहाल ये तीनों में न्यायिक हिरासत में हैं. अंकित को यूपी से और भविष को बहादुरगढ़ से पकड़ा गया था. बता दें कि इस मामले के तार बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की भी जांच की गई थी.
बादशाह के पब के बाहर भी हो चुका है धमाका
बॉलीवुड सिंगर बादशाह के चंडीगढ़ स्थित पब के बाहर भी एक ऐसा ही धमाका हुआ था. सेक्टर-26 में स्थित उनके इस पब के सामने दो बाइकसवारों ने बम फेंका था. यह मामला भी पब मालिकों से जबरन वसूली के इरादे से किए जाने का अनुमान लगाया गया था.
यह भी पढ़ें...