NIA ने शुरू की नीमराणा होटल फायरिंग केस की जांच, गैंगस्टर कौशल चौधरी और लेडी डॉन मनीषा से जल्द होगी पूछताछ
Neemrana Hotel Firing Case: नीमराणा होटल फायरिंग केस में गैंगस्टर कौशल चौधरी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. उसने कौशल चौधरी की पत्नी के इस घटना का मास्टरमाइंड बताया था.
Neemrana Hotel Firing Case: राजस्थान के सितंबर 2024 में नीमराणा के एक होटल के बाहर हुई फायरिंग केस को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी बहुत जल्द गैंगस्टर कौशल चौधरी और लेडी डॉन मनीषा से भी पूछताछ करने वाली है. पिछले साल 8 सितंबर को होटल के बाहर गैंगस्टरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और वहां एक पर्ची फेककर 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी.
कौशल चौधरी गैंग के चार सदस्य हुए थे गिरफ्तार
इसके बाद हरियाणा पुलिस ने एक मुठभेड़ में कौशल चौधरी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में खुलासा हुआ था कि कौशल चौधरी की पत्नी ही इस वारदात की मास्टरमाइंड हैं, जिसके बाद उनकी पत्नी मनीषा को गिरफ्तार किया था. इस समय कौशल चौधरी और उनकी पत्नी मनीषा हरियाणा की जेल में बंद हैं. कौशल चौधरी का नाम लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के कट्टर विरोधी बंबीहा गैंग से भी जुड़ चुका है.
फायरिंग करवाकर दहशत फैलाने का था उद्देश्य
कौशल चौधरी हरियाणा की भोंडसी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. उसकी गैर मौजूदगी में पत्नी मनीषा गैंग चला रही थी. आरोप है कि मनीषा ने बदमाशों से मिलकर हरियाणा और अलवर के नीमराणा में होटलों पर फायरिंग करवाकर दहशत फैलाई था, ताकि होटल संचालक डरकर रंगदारी दे सके.
मनीषा पर गुरुग्राम के एक होटल मालिक से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का भी आरोप है. उस पर पहले से 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गैंग ऑपरेट करने में उसका भाई गैंगस्टर सौरभ गाडौली उसकी मदद कर रहा था, जो विदेश में रहता था. मनीषा को 2019 में खांडसा मंडी में रंगदारी के मामले में भी पकड़ा गया था.
कौशल चौधरी के खिलाफ हत्या, फिरौती, लूट और अपहरण की कई मामले पंजाब और गुरुग्राम के पुलिस रजिस्टर में दर्ज है. वह दुबई में रहता था और वहीं से हरियाणा और पंजाब में वारदातों को अंजाम देता है. 2021 में पंजाब और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त अभियान में उसे गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में जाएंगे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर होंगे शामिल