Jammu Kashmir: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के चार जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए कई आतंकवादियों के आवास भी शामिल है. यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और अन्य प्रमुख शहरों में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (LET), जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन, अल बद्र के कैडरों द्वारा हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने और साजिश रचने के संबंध में की गई है. दरअसल, घाटी में आम नागरिकों की हत्या के सिलसिले में NIA लगातार कार्रवाई कर रही है और लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.






सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीम मारे गए आतंकवादी शाहिद बशीर शेख निवासी करफाली मोहल्ला हब्बाकदल के आवासीय घर में तलाशी ले रही है. शाहिद 15 अक्टूबर को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. उन्होंने कहा कि एनआईए के अधिकारियों ने परिमपोरा निवासी जेकेआईएस के मारे गए आतंकवादी मुगीस अहमद के घर की भी तलाशी ली. मुगीस साल 2017 में एक मुठभेड़ में मारा गया था. वहीं तारिक अहमद हाजम के बर्थन कमरवाड़ी स्थित घर की भी एनआईए टीम द्वारा तलाशी ली जा रही है.


आतंकियों की मदद करने वाले लोगों के आवास पर हुई छापेमारी


सूत्रों ने आगे बताया कि अनंतनाग में एनआईए ने बेवोरा श्रीगुफवाड़ा निवासी रौफ मोहिदीन भट के आवास की तलाशी ली. NIA के अधिकारियों ने आंग मतीपोरा में आबिद अहमद गनी के घर की भी तलाशी ली. चिम्मर कुलगाम में इश्फाक अहमद नाइक के आवास पर छापेमारी की जा रही है जबकि शोपियां के कांजीउल्लर गांव में एनआईए ने मोहम्मद यूनुस भट, मोहसिन राशिद और इम्तियाज अहमद के घरों की तलाशी ली गई है. सूत्रों की माने तो अबतक जिनके यहां भी छापे पड़े हैं, उन पर परोक्ष या अपरोक्ष तौर पर आतंकियों की मदद करने का आरोप है. आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे लोगों की प्रॉपर्टी भी जब्त की गई हैं. वहीं कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. 


ये भी पढ़ें:


Xplained: ड्रग केस में नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच नई तकरार की वजह क्या है, जानिए NCP के NCB पर क्या आरोप हैं


PM Modi Address Nation: देश के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी- वैक्सीनेशन अभियान पर VIP कल्चर हावी नहीं होने दिया