Raigad Suspicious Boat: महाराष्ट्र के रायगढ़ में संदिग्ध नाव में मिली तीन एके-47 राइफल, NIA की टीम करेगी जांच
Raigad Boat: महाराष्ट्र के रायगढ़ में संदिग्ध नाव पर मिले हथियार की जांच अब एनआईए को सौंपी गई है. वहीं मामले में किसी भी तरह के टेरर एंगल की पुष्टि नहीं हुई है.
Raigad Suspicious Boat: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई (Mumbai) से सटे रायगढ़ (Raigad) में दो संदिग्ध नाव (Boats) से तीन एके-47 राइफल और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं. जिसके बाद अब इसकी जांच एनआईए (NIA) को सौंप दी गई है. महाराष्ट्र में रायगढ़ तट पर मिली संदिग्ध नाव की जांच के लिए आज एनआईए की एक टीम पहुंच रही है.
रायगढ़ तट पर मिली संदिग्ध नाव में तीन एके-47 राइफल समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मिले. इस पर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है. ऐसा इसलिए कहा गया है कि क्योंकि नाव एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की बताई जा रही है. जिसके समुद्र में यात्रा के दौरान इंजन फट जाने के कारण उस पर सवार लोगों को इसी साल जून के महीने में ओमान में रेस्क्यू किया गया था.
एनआईए को सौंपी गई जांच
फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से कोई कोताही नहीं बरतते हुए अब इसकी जांच एनआईए को सौंपी गई है. जिसके लिए एनआईए की एक टीम आज रायगढ़ पहुंच रही है. तटरक्षक के अधिकारी के मुताबिक कुछ स्थानीय लोगों ने मुंबई से करीब 190 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन क्षेत्र में संदिग्ध नौका को देखा और उन्होंने इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी.
हवाओं के सहारे तट के पास पहुंची नाव
तटरक्षक के अधिकारी के अनुसार इस नाव का रजिस्ट्रेशन ब्रिटेन में किया गया है, जो की ओमान से यूरोप जा रही थी. यात्रा के दौरान नाव से एक इमरजेंसी कॉल मिलने के बाद 26 जून को मस्कट के आसपास इसमें सवार लोगों को बचा लिया गया था. वहीं नाव समुद्री हवाओं के सहारे तैरते हुए भारत के तट के पास पहुंच गई.
सुरक्षा संबंधी नहीं है कोई खतरा
अधिकारी के अनुसार इस घटना के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है. वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने भी गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि नाव ऑस्ट्रेलियाई नागरिक (Australian citizens) की है, जिसके पति जेम्स हर्बर्ट नाव के कप्तान हैं. फिलहाल इस मामले में किसी भी तरह के टेरर एंगल की पुष्टि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ेंः
विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- 'चीन ने बॉर्डर पर जो किया, उसके बाद कठिन दौर से गुजर रहे दोनों देशों के संबंध'
Raju Srivastava की बेटी ने जारी किया पापा का हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'डॉक्टर्स अब भी इलाज कर रहे हैं'