Ludhiana Blast Suspect Multani: सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से कथित संबंध रखने वाले जसविंदर सिंह मुल्तानी को भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर संबंधित अधिकारियों ने जर्मनी में हिरासत में ले लिया है. अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम लुधियाना विस्फोट मामले में मुल्तानी से पूछताछ करने के लिए जर्मनी की यात्रा करेगी. NIA मुल्तानी को भारत लाने के लिए कार्रवाई शुरू करेगी. लेकिन इससे पहले एजेंसी मुल्तानी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है.
सिख फॉर जस्टिस भारत में एक नामित आतंकवादी समूह है. एक अधिकारी ने कहा, "ये खालिस्तान समर्थक (जसविंदर सिंह मुल्तानी) पंजाब में युवाओं को कट्टरपंथी बना रहा था और आतंकी गतिविधियों का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा था. पंजाब चुनाव से पहले, राज्य में शांति को अस्थिर करने के लिए उसकी गतिविधियों में अचानक उछाल आया."
अधिकारी ने कहा, मुल्तानी को जर्मन पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. भारत में मामला दर्ज करने के बाद एनआईए की एक टीम मामले की विस्तार से पूछताछ के लिए जर्मनी जाएगी. लुधियाना विस्फोट मामले में मुल्तानी की भूमिका के पुख्ता सबूत मिले हैं.
खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि मुल्तानी पूरे भारत में अराजकता जैसी स्थिति पैदा करना चाहता था. इससे पहले बलबीर सिंह राजेवाल समेत कई किसान नेता उसकी हिट लिस्ट में थे. वह उन्हें मारना चाहता था, ताकि पूरे देश में नरसंहार हो सके. भारत में लोगों की भर्ती के लिए पाकिस्तान की ISI आर्थिक रूप से उसकी मदद कर रही है. मुल्तानी आतंकवाद सहित कई भारत विरोधी अभियान चला रहा था.
ये भी पढ़ें-