(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुलवामा आतंकी हमला: आज जम्मू-कश्मीर की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी NIA, 40 जवान हुए थे शहीद
एनआईए की तरफ से दाखिल होने वाली चार्ज शीट में हमले की पूरी साजिश का खुलासा भी होगा.ये भी खुलासा किया जाएगा कि आतंकियों की पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों से किस तरह से बातचीत होती थी.
श्रीनगर: पिछले साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) आज जम्मू-कश्मीर की विशेष कोर्ट में दोपहर दो बजे के बाद चार्जशीट दायर करेगी. ये चार्जशीट करीब पांच हजार पन्नों की होगी. इस हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हुए थे. वहीं, कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
चार्ज शीट में होगा पूरी साजिश का खुलासा
जम्मू की विशेष अदालत के सामने जो चार्ज शीट दाखिल की जाएगी, उसमें आतंकियों समेत लगभग 19 आरोपियों के नाम होंगे. एनआईए की तरफ से दाखिल होने वाली चार्ज शीट में हमले की पूरी साजिश का खुलासा भी होगा. इतना ही नहीं ये भी खुलासा किया जाएगा कि आतंकियों की पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों से किस तरह से बातचीत होती थी.
2019 में हुआ था पुलवामा हमला
पिछले साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए आतंकी हमला किया गया था और इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आईईडी से भरी कार को सेना के काफिले से भिड़ा दिया था. आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के असली साजिशकर्ता अभी भी पाकिस्तान में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें-
प्रशांत भूषण पर 11 साल पुराने अवमानना मामले पर नई बेंच का होगा गठन, 10 सितंबर को सुनवाई