नई दिल्ली/मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर से विस्फोट लदा वाहन बरामद होने के मामले की जांच NIA करेगी. एनआईए की विशेष जांच टीम जल्द ही दिल्ली से मुंबई जाएगी.
आपको बता दें कि सिर्फ गाड़ी मिलने के मामले की जांच एनआईए को ट्रांसफर किया गया है . गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की जो डेड बॉडी मिली थी और उनकी बीवी के स्टेटमेंट के आधार पर जो मर्डर का मामला दर्ज किया गया था वह अब भी महाराष्ट्र एटीएस के पास ही है.
दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया’ के पास 25 फरवरी को जिलेटिन की 20 छड़ों के साथ एक स्कॉर्पियो कार पायी गई थी. पुलिस ने कहा था कि वाहन को एयरोली-मुलुंड पुल के पास से आठ फरवरी को चुराया गया.
स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन (46) ठाणे में 5 मार्च को सुबह मृत पाए गए थे. इस मामले में हीरेन के परिवार के सदस्यों ने हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी और उनका शव लेने से इंकार कर दिया था. हालांकि, पुणे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद परिजन शनिवार को शव लेने पर सहमत हुए थे.
मनसुख की मौत मामले की जांच एटीएस करेगी. हीरेन की मौत के मामले की जांच एटीएस को सौंपे जाने के बाबत शनिवार देर रात को आधिकारिक आदेश जारी किए गए थे.
मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया, इतने दिनों में आएगी रिपोर्ट