Islamic State Terror Module: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम आज बेंगलुरु (Bengaluru) पहुंची है. यहां एनआईए की टीम कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) के साथ इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की जांच करेगी. इस मामले में सोमवार को शिवमोग्गा के एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सैयद यासीन (21), बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग छात्र माज़ मुनीर अहमद (22) और शिवमोग्गा के तीर्थहल्ली के शारिक (24) को गिरफ्तार किया गया था. शिवमोग्गा पुलिस ने कहा कि शारिक फरार है, जबकि अन्य दो को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.


गृहमंत्री ने दी जानकारी


राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (Araga Jnanendra) ने बुधवार को पत्रकारों को इस मामले से जुड़ी अहम जानकारी दी. गृहमंत्री ने कहा, "एनआईए की टीम आईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की जांच के लिए पहुंची है, जिसका सोमवार को भांडाफोड़ हुआ."


'एक्सपेरिमेंट के रूप में किए गए थे ब्लास्ट'


उन्होंने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. गृहमंत्री ने कहा, "पुलिस की जानकारी में यह बात सामने आई है कि मॉड्यूल तैयार था और एक्सपेरिमेंट के रूप में ब्लास्ट भी किए थे."


पुलिस ने कहा कि हिंसा और तोड़फोड़ की कुछ पिछली घटनाओं की जांच करते हुए इस मॉड्यूल का भांडाफोड़ हुआ था. पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले को पिछले मामलों से अलग किया गया है. 


ये भी पढ़ें- Gujarat Politics: स्‍पीकर ने नहीं मानी बात तो वेल में करने लगे नारेबाजी, मेवानी समेत कांग्रेस के 14 विधायकों को मार्शल ने निकाला, सभी सस्‍पेंड


ये भी पढ़ें- Congress President Election: कल जारी होगा नोटिफिकेशन, औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी चुनावी प्रक्रिया