लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुई थी तोड़फोड़, NIA करेगी जांच, पाक-खालिस्तान की साजिश के इनपुट
NIA: लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुए प्रदर्शन मामले में पाकिस्तान और खालिस्तान से जुड़ी साजिश के इनपुट मिलने के बाद एनआईए ने... पढ़ें.
![लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुई थी तोड़फोड़, NIA करेगी जांच, पाक-खालिस्तान की साजिश के इनपुट NIA took up the investigation of the protest in front of the Indian High Commission in London received inputs of Pakistan Khalistan conspiracy ANN लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुई थी तोड़फोड़, NIA करेगी जांच, पाक-खालिस्तान की साजिश के इनपुट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/69750982a7f7fae880cf439edf18e5c31681789760117142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian High Commission in London: ब्रिटेन की राजधानी लंदन (London) में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के सामने हुए प्रदर्शन मामले की जांच अब केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) करेगी. दरअसल, प्रदर्शन मामले में पाकिस्तानी और खालिस्तानी समर्थकों से जुड़ी साजिश के इनपुट्स मिले है जिसके बाद एनआईए ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दर्ज मामले को टेकओवर कर लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय से एनआईए को मामला दर्ज करने का ग्रीन सिग्नल मिला है. हालांकि, एनआईए की ओर से अभी तक इस मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. दरअसल, 19 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान तिरंगे का अपमान भी होते दिखा था. इस घटना के बाद गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तानी और उनके समर्थकों के खिलाफ 24 मार्च को मुकदमा दर्ज किया था. ये मामला भारतीय दंड संहिता (IPS), UAPA और PDPP एक्ट के तहत दर्ज किया गया था.
Nearly a month after the national flag at the Indian high commission in London was pulled down during a protest by pro-Khalistan activists, the National Investigation Agency took over the case to investigate the matter. The case was handed over to the NIA by the Counter Terrorism… pic.twitter.com/3RYdNFsg8m
— ANI (@ANI) April 18, 2023
एनआईए सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समेत खालिस्तानी आंतकियों की भूमिका देखने को मिली है जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मामले में जांच की हरी झंडी मिली है.
लंदन में भारतीय नागरिकों ने दिया था इस तरह जवाब
लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुई इस घटना को लेकर ब्रिटेन में भारतीय नागरिकों में गुस्सा भी देखने को मिला था. भारी संख्या में भारतीय उच्चायोग के बाहर एकत्रित हुए थे और तिरंगा लहराकर एकजुटता का अहसास दिलाया था. इन भारतीयों में सिख लोग भी शामिल थे. सभी ने "भारत माता की जय" और "जय हिंद" के नारे लगाए थे. खालिस्तानियों की हरकत का विरोध करने वाले इन भारतीय लोगों का कहना था कि ये लोग अमन का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब वो हमारी एकजुटा देखें.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)