महाराष्ट्र: अगर न्यू ईयर पार्टी का बना रहे हैं प्लान तो इस पर फिर सकता है पानी, जानिए क्यों
महाराष्ट्र में यूरोप और मध्य-पू्र्व से आने वालों को 14 दिनों तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन होना पड़ेगा. जबकि, अन्य देशों से वापस आने वालों को घर के अंदर क्वारंटाइन होना पड़ेगा.
![महाराष्ट्र: अगर न्यू ईयर पार्टी का बना रहे हैं प्लान तो इस पर फिर सकता है पानी, जानिए क्यों Night Curfew between 11PM to 6AM announced in municipal corporation areas of Maharashtra till 5 January महाराष्ट्र: अगर न्यू ईयर पार्टी का बना रहे हैं प्लान तो इस पर फिर सकता है पानी, जानिए क्यों](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/15033408/Maharashtra-Corona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोविड-19 के नए मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 5 जनवरी तक नगर निगम इलाकों में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया. इसके साथ ही, यूरोप और मध्य-पू्र्व से आने वालों को 14 दिनों तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन होना पड़ेगा. जबकि, अन्य देशों से वापस आने वालों को घर के अंदर क्वारंटाइन होना पड़ेगा. ऐसे वक्त पर महाराष्ट्र सरकार की तरफ से यह ऐलान किया गया है, जब लोग न्यू ईयर का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के अंदर न्यू ईयर के आपके प्लान पर पानी फिर सकता है.
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,811 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,96,518 तक पहुंच गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में इस बीमारी के कारण 98 और लोगों की जान जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 48,746 हो गई.
विभाग ने बताया कि दिन के दौरान ठीक होने के बाद कुल 2,064 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक 17,83,905 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 62,743 मरीजों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में अब तक कुल 1,21,19,196 लोगों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.
विभाग के बयान के अनुसार राज्य में इस महामारी के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.06 फीसद तक पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर 2.57 फीसद है. मुम्बई में और 586 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही शहर में इस महामारी के मामले 2,86,850 हो गये। शहर में 16 और मरीजों की मौत के साथ ही यहां अब तक 10,996 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
मुम्बई समेत मुम्बई महानगर क्षेत्र में कोविड-19 के 1113 नये मरीज सामने आने के साथ कुल संक्रमित 6,49,065 हो गये तथा 32 और मरीजों की जान चले जाने से अब तक महानगर क्षेत्र में 18,859 लोगों की इस जानलेवा वायरस के चलते मौत हो चुकी है. इसके अलावा पुणे में 339, पिंपरी चिंचवड़ में 99, नासिक में 204 और नागपुर में कोविड-19 के 374 नये मामले सामने आये.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)