कोहिमा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए नागालैंड के दीमापुर जिले में 23 अप्रैल (शुक्रवार) को रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की गई है. एक आदेश के मुताबिक, हर रात 7 बजे से सभी दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और रेस्टोरेंट को बंद करने की भी घोषणा की. 19 अप्रैल को नागालैंड गृह विभाग के निर्देशानुसार और 16 अप्रैल को मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार दीमापुर में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में किया गया था.


हालांकि, फार्मेसियों सहित चिकित्सा, आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को पूरी तरह से काम करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन कर्फ्यू के वक्त चार या इससे अधिक व्यक्तियों का साथ रहना या चलना-फिरना पर प्रतिबंध है. आदेश में कहा गया है कि आवश्यक सेवा के सामान के ट्रकों, अन्य वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, जिसमें खाली वाहन और लोगों की आवाजाही भी शामिल है.


देर रात चलने वाली बस सेवाओं, सार्वजनिक परिवहन, निजी वाहनों और रेलवे स्टेशनों और बस टर्मिनलों से टैक्सियों की आवाजाही, स्टॉप/स्टैंड को हवाई, रेल और सड़क मार्ग से यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए वैलिड यात्रा दस्तावेजों के उत्पादन की अनुमति होगी.


वैकल्पिक दिनों में खुलेंगी मार्केट
आदेश में कहा गया है कि न्यू मार्केट और हांगकांग मार्केट में स्थित सभी दुकानें ऑड-ईवन सिस्टम का पालन करते हुए वैकल्पिक दिनों में खुलेंगी. केवल 50 प्रतिशत फुटपाथ में बैठने वाले वेंडर्स को किसी भी दिन अनुमति दी जाएगी और इसके लिए आवश्यक व्यवस्था दीमापुर नगर परिषद प्रशासक द्वारा की जाएगी.


अगले आदेश तक साप्ताहिक बाजार बंद
जिले के सभी साप्ताहिक बाजार अगले आदेश तक नहीं खुलेंगे. हालांकि, संबंधित साप्ताहिक बाजारों के विक्रेताओं को विभिन्न कॉलोनियों, वार्ड और गांव में अपने उत्पादों को बेचने के लिए सुविधा नगर परिषद और वार्ड / गांव के अधिकारियों द्वारा प्रदान की जायगी.


साथ ही राज्य में बाहर से आने वाले लोगों को बिना नकारात्मक कोविड-19 रिपोर्ट के साथ 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट करने के निर्देश देने के लिए भी कहा गया है. राज्य में आने वाले लोगों से कहा गया है कि वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, आयु, मोबाइल नंबर idspatalogr@gmail.com या व्हाट्सएप पर 8837496902 पर भेजें. कोविड से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कंट्रोल रूम से 7630877991 और 7630877983 पर संपर्क किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें:


Lucknow: राजधानी में दम तोड़ रहे हैं सारे दावे, 9 दिन में कोरोना संक्रमण के 50 हजार केस


UP Corona Update: यूपी में बीते 24 घंटों में 187 मरीजों की मौत, 33,214 नए मामले आए सामने