दिल्ली में आज आए कोरोना के 5506 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया क्यों लगाया गया नाइट कर्फ्यू?
दिल्ली में आज कोरोना के 5506 नए मामले हैं. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि एक व्यक्ति एक सभा में सभी में संक्रमण फैला सकता है.
नई दिल्ली: कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. आज राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 5500 से अधिक नए मामले आए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब 7 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 5506 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में मंगलवार को 5100, सोमवार को 3548, रविवार को 4033, शनिवार को 3,567 और शुक्रवार को 3594 नए मामले आए थे. दिल्ली में अब तक 6,90,568 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 11,133 लोगों की मौत हुई है.
COVID 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई. इसके मुताबिक, शहर में 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
नाइट कर्फ्यू क्यों लगाया गया? दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में नाइट कर्फ्यू इसलिए लगाया गया क्योंकि ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि शहर के विभिन्न हिस्सों में ऐसे समय में पार्टियों और सामाजिक समारोहों का आयोजन किया जा रहा है जब कोविड-19 के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं. एक व्यक्ति एक सभा में सभी में संक्रमण फैला सकता है, इसलिए हमने यह कदम उठाया.
उन्होंने कहा कि अगर संक्रमण दर में वृद्धि हुई और लोगों द्वारा सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो नए मामले पिछले साल नवंबर में दर्ज पिछले दैनिक वृद्धि के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन की कमी के दावों को स्वास्थ्य मंत्री ने नकारा