गुजरात के चार प्रमुख शहरों में लागू नाइट कर्फ्यू 28 फरवरी तक बढ़ा, चौथी बार हुआ विस्तार
पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को कोरोना की वजह से राज्य में कोई मौत नहीं हुई है. कोरोना के मद्देनजर गुजरात के चार शहरों में नाइट कर्फ्यू में चौथा विस्तार किया गया है. हालांकि, लोगों को हल्की छूट दी गई है.

अहमदाबाद: कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए गुजरात के अहमदाबाद समेत चार प्रमुख शहरों में लागू नाइट कर्फ्यू को सोमवार को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि, लोगों को अब हल्की छूट दी गई है, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में अब से कर्फ्यू रात के 11 बजे से लेकर सुबह छह बजे के बजाय आधी रात से लेकर सुबह छह बजे के बीच लागू रहेगा.
यह नाइट कर्फ्यू का चौथा विस्तार है, जो पिछले साल दीवाली के बाद इन शहरों में कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के बाद नवंबर के अंत में पहली बार लागू किया गया था. अ धिकारियों ने कहा कि नवंबर और दिसंबर में प्रतिदिन औसतन 1500 मामले आते थे, जबकि अब हर दिन संक्रमण के लगभग 250 मामले सामने आते हैं.
गुजरात में कोरोना वायरस के 249 नए मामले आए
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2 लाख 65 हजार 493 हो गए, जबकि दिन में इलाज के बाद 280 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2 लाख 59 हजार 384 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार को संक्रमण से कोई नई मृत्यु नहीं हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 4401 पर बनी रही. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर 97.70 प्रतिशत तक पहुंच गई है. राज्य में अब 1708 मरीजों का इलाज चल रहा है.
सोमवार को गुजरात के 337 केंद्रों पर 5,057 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए गए. 16 जनवरी से अब तक राज्य में 7,96,659 टीके लगाए जा चुके हैं. केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव और दादरा एवं नागर हवेली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो बनी हुई है क्योंकि सोमवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया. अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक सामने आए 3,372 मामलों में से 3,368 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि दो व्यक्तियों की मौत हो गई.
4G इंटरनेट बहाली और डीडीसी चुनावों के बाद जम्मू-कश्मीर जाएंगे विदेशी राजनयिक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

